DU Admission: डीयू में पीजी कोर्सेस के लिए आज से शुरु एडमिशन प्रोसेस

DU Admission Open 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन, बीटेक और बीए एलएलबी समेत कई कोर्स में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है. यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन की अप्लीकेशन विंडो 25 अप्रैल को ओपन कर दी.
 

Haryana Update: एडमिशन के लिए आवेदन 25 मई तक किया जा सकता है. डीयू में दाखिले की तारीखें मई के मध्य में घोषित की जाएंगी. नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोस में एडमिशन सीयूईटी पीजी (CUET PG) 2024 स्कोर के आधार पर होगा.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में पीजी की 13500 सीटों के साथ बीटेक की 120 सीटों पर भी एडमिशन होंगे. इसके अलावा बीए एलएलबी व बीबीए एलएलबी की 60-60 सीटों पर भी दाखिले होंगे. डीयू में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है.

डीयू के पीजी कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा ?

दिल्ली यूनिवर्सिटी के पीजी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी पीजी स्कोर और उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता व अन्य पात्रता मापदंडों के आधार पर मिलेगा. इसमें सीयूईटी पीजी स्कोर और शैक्षणिक योग्यता सहित अन्यइ मापदंडों का वेटेज 50-50 फीसदी का होगा.

डीयू में पीजी एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क

डीयू के पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग, ओबीसी-एनसीएल और इडब्लूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए प्रति कोर्स 250 रुपये है. 

डीयू के बीटेक और एलएलबी कोर्स में एडमिशन

दिल्ली यूनिवर्सिटी के बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई मेन 2024 स्कोर के आधार पर होंगे. जबकि बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) स्कोर के आधार पर होगा.