Haryana College Admission Process Change: हरियाणा के कॉलेजों में अब इस सिस्टम से होंगे दाखिले, जानिए पूरा प्रोसेस 

उच्च शिक्षा विभाग (High Education Department) की ओर से क्षेत्र के सभी डिग्री कॉलेजों में नए Session में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के एडमिशन सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन Mode से किए जाएंगे. यह एडमिशन सीधे हायर एजुकेशन के माध्यम से किए जाएंगे. Haryana College Admission Process Change के बारे में जानिए ...
 

Haryana College Admission 2023,Haryana College Admission Process Change :- उच्च शिक्षा विभाग (High Education Department) की ओर से क्षेत्र के सभी डिग्री कॉलेजों में नए Session में पोस्ट ग्रेजुएट कक्षाओं के एडमिशन सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन Mode से किए जाएंगे. यह एडमिशन सीधे हायर एजुकेशन के माध्यम से किए जाएंगे. हायर एजुकेशन विभाग की ओर से हरियाणा के नौ Universities के कुलपतियों को यह Letter भेजा गया है.

कॉलेज में पीजी कक्षाओं के लिए क्राइटेरिया और शेड्यूल शीघ्र होगा जारी 
सभी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन का शेड्यूल भी अलग-अलग तय किया गया है. कॉलेजों में पीजी कक्षाओं में एडमिशन का Criteria और शेड्यूल शीघ्र ही जारी किया जाएगा. हिसार जिले के कॉलेज GJU और KUK के अंडर हैं.(Haryana College Admission Process Change) GJU के कॉलेजों में एंट्रेंस के माध्यम से पीजी में पिछले साल एडमिशन दिए गए, जबकि केयू ने यूजी की मेरिट के आधार पर एडमिशन किये थे. जैसे ही छात्रों को अपनी मनपसंद कॉलेज में सीट मिलती है वो यहां छोड़कर वहां चले गए और सीटें खाली रह गई.

विश्वविद्यालयों ने अपने तरीकों से किया दाखिला(Haryana College Admission Process Change)
इस पत्र में सभी डिग्री कॉलेजों में एक ही तरीके से सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन एडमिशन (Centralized Online Admission) करवाए जाने के निर्देश जारी किये हैं. इससे पहले पिछले सत्र 2022-23 के लिए पोस्ट ग्रेजुएट के एडमिशन से जुडी यूनिवर्सिटीज के माध्यम से करवाए गए थे. विश्वविद्यालयों ने अपने-अपने तरीके से एडमिशन किए. कुछ यूनिवर्सिटीज ने Entrance Test और कुछ ने ग्रेजुएशन के अंकों की मेरिट के Basis पर एडमिशन दिए. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

यह भी पढ़े: ISRO New Vacancy 2023: इसरो द्वारा कई पदों पर भर्तियां, जारी किया नोटीफीकेशन, सैलरी मिल सकती है 1.5 लाख रूपये

इन यूनिवर्सिटीज को भेजा गया है लेटर

  • कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी, कुरुक्षेत्र महर्षि दयानंद विवि, रोहतक
  • चौधरी देवीलाल विवि, सिरसा
  • चौधरी रणबीर सिंह विवि, जींद
  • बीपीएस महिला विवि, सोनीपत
  •  इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर
  •  चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय भिवानी
  •  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम
  •  गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार
  • हायर एजुकेशन की तरफ से होंगे एडमिशन
  • इंपिरियल कॉलेज हिसार के निदेशक सत्य सुरेंद्र सिंगला का कहना है कि पीजी कक्षाओं में नए सेशन में एडमिशन हायर एजुकेशन की तरफ से सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से होंगे. पिछले वर्ष यूनिवर्सिटीज ने अपने Level पर एडमिशन किए थे.

यह भी पढ़े: Indian Railway Update: अब यात्रियों को भीड़- भाड़ मे भी मिलेगी कन्फर्म सीट, भारतीय रेलवे ने किया बड़ा ऐलान