Haryana News: सरकार कर रही है सरकारी स्कूल के बच्चों का भविष्य नष्ट -अनुराग ढांडा

Haryana Politics: अनुरागढांडा ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों की हो रही दुर्दशा पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा की सरकारी स्कूल पिछड़ते जा रहे हैं । इसी को लेकर उन्होने खटर सरकार की आलोचना करते हुए अपनी बात कही। 
 

Haryana Update: अनुराग ढांडा ने हरियाणा के सरकारी स्कूलों की हो रही दुर्दशा पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होने कहा की सरकारी स्कूल पिछड़ते जा रहे हैं । इसी को लेकर उन्होने खटर सरकार की आलोचना करते हुए अपनी बात कही। 

बच्चे हो रहे हैं है फ़ेल :

अनुराग ढांडा ने कहा की सरकारी स्कूलों की शिक्षा प्रणाली बिगड़ती जा रही है । नौवीं से  12 वीं तक आते आते बच्चों की एक छोटी संख्या ही बचती है ।

बाकी फ़ेल हो जाते हैं । उन्होने बोला की  2022 में 4,26,690 Students थे जो नौवीं में दाखिल हुए थे । दसवीं तक आते आते यह संख्या 1,63,346 हो गई ।

इनमे से दसवीं पास करने वाले 98,281 बच्चे ही थे । 12 वीं में भी यही दशा देखने को मिली और इनमे से 12 वीं पास केवल 75,424 बच्चों ने ही की । 

बच्चों का भविष्य खराब :

उन्होंने कहा की हरियाणा के स्कूलों में 26 लाख बच्चे पढ़ रहे है । पर सरकारी आंकड़े बताते हैं की केवल 8 लाख 6 हजार 208 बच्चे ही 12 वीं में उत्तीर्ण हुए ।

बाकी बचे हुए stundents का क्या वे तो केवल घर बेठने को ही मजबूर हो गए ।
 
पिछले चार साल के आंकड़े 

उन्होंने पिछले चारे सालों के आंकड़े सामने रखते हुए कहा की  नौवीं और दसवीं में 2 लाख 650 बच्चे खारिज हुए और केवल दसवीं में 3,01536 बच्चे फेल हो गए।

यानि 5 लाख बच्चे शिक्षा व्यवस्था से बाहर हो गए। उन्होंने कहा की 10वीं तक आते आते 62 प्रतिशत बच्चे फेल हो जाते हैं और 70 प्रतिशत बच्चे बारहवीं तक आते आते फेल हो जाते हैं।