Haryana News: स्कूलों को जल्द ही करना होगा या काम, वरना लगेगा जुर्माना 

Haryana News: हरियाणा सरकार ने टवीट कर जानकारी दी है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा की जाने वाली सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/ मार्च-2023 हेतु राजकीय/ अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों व गुरूकुल/ विद्यापीठ की INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाइन भरने हेतु लिंक लाईव हो चुका है.
 

Haryana News:  हरियाणा सरकार ने टवीट कर जानकारी दी है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा की जाने वाली सैकेण्डरी, सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा फरवरी/ मार्च-2023 हेतु राजकीय/ अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों व गुरूकुल/ विद्यापीठ की INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाइन भरने हेतु लिंक लाईव हो चुका है.

 


इस दिन तक भर सकते हैं फार्म
सभी विद्यालय मुखिया INA Marks/ GLS (General Awareness and Life Skills Grade)/ Co-Curricular Activity Grading बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी./ पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 1 फरवरी से 10 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन भरना सुनिश्चित कर सकते हैं.

 

लेट पर लगेगा ये शुल्क
आगे कहा कि जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक INA Marks/GLS/Co-Curricular Activity Grading ऑनलाइन नहीं भरते हैं तो ऐेसे विद्यालयों को 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5,000 रुपये जुर्माने के साथ 11 फरवरी से 16 फरवरी 2023 तक ऑनलाइन अंक अपलोड करने होंगे. इसलिए समय पर फॉर्म भरना जरूरी है.