HSSC CET Mains Exam: हरियाणा में ग्रुप-C नौकरी के लिए HSSC इस दिन जारी करेगा शेड्यूल

HSSC CET Mains Exam: हरियाणा ग्रुप-C भर्ती के लिए HSSC ने अधिसूचना जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि कई कैटेगरी में प्री मेडिकल टेस्ट जुलाई महीने में ही होगा । हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन की तरफ से अब कट ऑफ शेड्यूल जारी किया जाएगा।
 

Haryana Update: आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अभ्यर्थियों की PMT पंचकूला में ही आयोजित की जाएगी। आपको बता दें कि हरियाणा CET में सफल घोषित 3.5 लाख से अधिक उम्मीदवारों के लिए विभागों, बोर्डों, निगमों,

आयोगों, आदि में समूह ग (ग्रुप-C) के 31 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना HSSC की ओर से जारी की जा चुकी है। HSSC सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का रिजल्ट जारी कर चुका है।

Haryana CET Update: हरियाणा के युवाओं को मिली खुशखबरी, अब 4 नहीं 15 गुना बुलाए जाएंगे अभ्यर्थी


आयोग ने 71 हजार 830 पन्नों में 3 लाख 59 हजार 146 उम्मीदवारों के नाम पब्लिक किए हैं। परिणाम में युवा को सामाजिक-आर्थिक आधार पर दिए गए 5 अंकों को भी सार्वजनिक किया गए है। इसके बाद अब तीसरे वर्ग के 32 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट (screening tests) का रास्ता परिपूर्ण कर दिया गया है।

HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि अगर सत्यापन में सामाजिक-आर्थिक आरक्षण का दावा गलत पाया जाता है तो नियुक्ति को रद्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। वो भविष्य में किसी भी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकेगा। साथ ही आयोग उसके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी करेगा।

चेयरमैन ने दावा किया है कि अभ्यर्थियों की अधूरी क्वालिफिकेशन के कारण परीक्षा टल गई है। 15 जुलाई के बाद एग्जाम की नई तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।


वहीं आयोग के चेयरमैन ने बताया कि इसके अलावा HSSC की और से पहले CET का परीक्षा परिणाम सार्वजनिक नहीं किया गया था। अब हमने परिणाम को भी सार्वजनिक कर दिया है ताकि सभी लोग इस पूरे रिजेल्ट को देख सकें और बाद में उसके ऊपर सवाल न उठाएँ ।

Haryana CET Update: हरियाणा के युवाओं को मिली खुशखबरी, अब 4 नहीं 15 गुना बुलाए जाएंगे अभ्यर्थी

 

tags: cet, haryana, haryana government, haryana news, HSSC, hssc cet mains exam, HSSC सामान्य पात्रता परीक्षा, कट ऑफ शेड्यूल, ग्रुप-C भर्ती, चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी, पंचकूला, परीक्षा परिणाम, प्री मेडिकल टेस्ट, हरियाणा सरकार,cet result, cet paper, hssc paper cet news, सीईटी, CET, Latest News,