HSSC TGT Result 2023: हरियाणा HSSC ने घोषित किया TGT का रिजल्ट, इस लिंक से सीधा चेक करें रिजेल्ट 

HSSC TGT Result 2023 Declared: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा  HSSC TGT परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है. जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे अपना परीक्षा परिणाम नीचे दिये गए लिंक पर जाकर देख सकते है। 
 
हरियाणा HSSC ने घोषित किया TGT का रिजल्ट, इस लिंक से सीधा चेक करें रिजेल्ट 

Haryana Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रिजल्ट (HSSC TGT Result 2023) जारी कर दिया है. एचएसएससी टीजीटी आर्ट्स, म्यूजिक, फिजिकल एजुकेशन, उर्दू और संस्कृत के लिए जारी किया गया है.

विद्यार्थी जो भी इस परीक्षा मे शामिल हुए थे वे HSSC की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना अपना  परीक्षा का परिणाम देख सकते है

इसके साथ ही उम्मीदवार इस लिंक https://hssc.gov.in/index_new.php पर क्लिक करके भी HSSC TGT Result 2023 देख सकते हैं.

और नीचे दिए गए इन स्टेप्स के द्वारा भी अपना रिजल्ट देख सकते हो अन्य विषयों जैसे TGT हिंदी, होम साइंस, गणित, साइंस और सामाजिक अध्ययन (SS) का रिजल्ट भी कुछ हफ्ते बाद जारी कर दिया जाएगा.

HSSC TGT के लिए डॉडक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन'

HSSC TGT DV तिथि – HSSC टीचर DV 11-12 जुलाई को आयोजित होगा 
HSSC TGT Arts DV Date: HSSC शिक्षक डॉक्यूमेंट्स की जांच 5 जुलाई को होगी

HSSC TGT फिजिकल एजुकेशन डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन तारीख  - HSSC शिक्षक डीवी 6-7 JULY को आयोजित होगा 
HSSC TGT Sanskrit DV Date: 11-12 जुलाई को HSSC शिक्षक DV होगा

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन स्थान- Aggarwal Bhavan, Budhanpur Road, Sector 16, Panchkula, Haryana

डॉक्यूमेंट्स की जांच करने के स्थान का समय उम्मीदवारों को सुबह 08.30 बजे रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है।


उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा को उतिर्ण हुये हैं, उन्हें अपने सभी ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स, सभी डॉक्यूमेंट्स की वास्तविक परिणाम का एक सेट, और डाउनलोड किए गए आवेदन फॉर्म की एक स्वप्रमाणित प्रति और एक भरा हुआ स्क्रूटनी (बॅडेटनी) फॉर्म लाना पड़ेगा।

स्क्रूटनी फॉर्म वेबसाइट के जरिए डाउनलोड किया जाना है और दस्तावेज़ के साथ स्क्रूटनी के टाइम जमा करना होगा. यदि कोई विद्यार्थी डॉक्यूमेंट्स की जांच के लिए मौजूद नहीं होता है, तो उसके बाद उसे दूसरा कोई अवसर नहीं दिया जाएगा.

Tags:  HSSC TGT result 2023, ptetggtu.com, HSSC TGT, rajasthan HSSC TGT result 2023,HSSC TGT Result 2023 Declared, HSSC TGT Result 2023, HSSC TGT Result, Haryana SSC TGT Result, hssc.gov.in, HSSC TGT 2023 Result, HSSC TGT, HSSC,Hindi News, News in Hindi, Hindustan, haryana update, exam, exam result ,