HTET Certificate अब उम्रभर के लिए मान्य, जानिए कब जारी होगा नोटिफिकेशन

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) सर्टिफिकेट (Certificate) की वैधता को लेकर फंसा पेंच सुलझ गया है।  Haryana Govt ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुए Certificate की वैधता उम्रभर कर दी है।
 

Haryana Update. इससे पहले 7 साल के लिए ही Certificate मान्य होता था।  CM मनोहर लाल  (Manohar lal) के इस फैसले से सूबे के HTET पास 1 लाख अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।

 

 

2015 में पास HTET दिसंबर तक ही वैध थे

2015 में HTET पास करने वाले 1 लाख अभ्यर्थियों के Certificate इस साल दिसंबर तक ही वैध थे, लेकिन Govt के नए फैसले से इन अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।

Also Read This News- UGC NET फेज 3 एडमिट कार्ड हो सकते हैं जारी, जानिए कब से शुरू होगा तीसरा चरण

 

इसके अलावा इस बार परीक्षा पास करने के लिए युवाओं को दोबारा आवेदन नहीं करना पड़ेगा। साथ ही नियमों के अनुसार वह अब शिक्षक भर्ती के लिए दावेदार होेंगे।

2008 में HTET की शुरुआत

हरियाणा में 2008 में HTET शुरू हुआ। वर्ष 2009 में HTET का गठन हुआ। सर्टिफिकेट की वैधता बढ़ाने के लिए संघ ने संघर्ष शुरू किया।

सरकार के खिलाफ कई धरना प्रदर्शन हुए। संघ के पदाधिकारियों ने आमरण अनशन भी किए और अब जाकर हरियाणा CM मनोहर लाल ने फैसले पर अंतिम मुहर लगाई है।

जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

Haryana Govt कुछ तकनीकी कारणों से इसके लिखित आदेश जारी नहीं कर पाई थी, लेकिन अब सभी दिक्कतें दूर हो चुकी हैं। जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी।

2020 में 7 साल हुई वैधता

Also read this News- NCERT को मिलेगा डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा, UGC कार्यसमिति ने दी मंजूरी

जून 2020 में केंद्र सरकार द्वारा CTET को 7 साल तक वैध करने के बाद हरियाणा सरकार ने भी वैधता पर मुहर लगा दी।

इसके बाद नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने CTET की मान्यता को 7 साल की बजाय उम्रभर के लिए करने का फैसला लिया।

इसका अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार ने भी HTET की मान्यता उम्रभर के लिए करने की घोषणा की है।