IAS Interview Questions: जब लड़की 18 साल की हो जाती है तो वो क्या देने योग्य हो जाती है? लड़की ने दिया ये जवाब
IAS Interview Questions: इस परीक्षा में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिस सुनकर आपका भी चकरा जाएगा सिर लेकिन जवाब नही दे पाओगे। इन सभी की वजह से इस परीक्षा को सबसे कठिन माना जाता है। तो आइए जानते है कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब
IAS Interview Questions: प्रत्येक वर्ष देश के लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ही अभ्यर्थी ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर ऑफिसर बनते हैं. इस तरह के अजीब और हैरान करने वाले सवाल पूछे जाते है जिनका जवाब देने में उम्मीदवारों का पसीना छूट जाता है
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है जो हमें एक बार फ्री मिलती है लेकिन दूसरी बार नहीं?
जवाब : दांत
सवाल: वह कौन सी चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली
सवाल : अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं, तो आप क्या करेंगे?
जवाब : मुझे बहुत खुश होगी, क्योंकि मैं अपनी बहन के लिए आपसे बेहतर मैच नहीं ढूंढ सकता।
सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे
सवाल : अगर एक लड़का एक लड़की को प्रपोस करता है तो प्रपोस करना क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब : नही सर। आईपीसी के किसी भी सेक्शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है।
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.
कौनसा काम है ऐसा जिसे औरत और आदमी दोनो कपड़े उतार कर करते हैं? दिजिए जवाब...
सवाल : वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।
सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.
Supertips !10 मिनट में बनाएं रात की बची आलू की सब्जी से लाजवाब पराठे !
सवाल : दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं। यह कैसे संभव है?
जवाब : मई शहर का नाम है।
सवाल : लड़की सारे कपडे कब उतारती है ?
जवाब : एक लड़की कपडे सूख जाने के बाद ही अपने सारे कपडे तार से उतारती है सर।
सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.
सवाल : एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?
जवाब : वह रात में सोता है
सवाल : ऐसी कौन सी चीज है, जो पति और पत्नी रात को ही लेना पसंद करते हैं?
जवाब : नींद |