IAS Interview Questions: जब दो होठ मिलते है तो क्या होता है? जवाब सुनकर आ जाएगी शर्म  

IAS बनने का बहुत लोगों का सपना होता है जिसमे इस चरण इंटरव्यू भी होता है, आज में आपको ias के मुस्किल सवाल के बारे में बतायेगे...
 
 

IAS Interview Questions: प्रश्न. नीले पानी में लाल पत्थर फेंकने से क्या होगा ?
जवाब. पत्थर डूब जाएगा क्योंकि पत्थर ग्रैविटी का नियम फॉलो करेगा, उसके कलर का कोई भी असर नहीं पड़ेगा.
प्रश्न. एक आदमी 8 दिन बिना सोए कैसे रह सकता है ?
जवाब – आसानी से, उसे बस रात में सोना चाहिए.
प्रश्न . हम पानी क्यों पीते हैं ?
जवाब. क्योंकि हम उसे चबा या खा नहीं सकते हैं.

IAS Interview Questions: लडकी के शरीर का कौन सा अंग है जो हर महीने में बदलता रहता है?शर्माते हुए दिया जवाब
प्रश्न. ₹5 में आप ऐसा क्या खरीद सकते हैं, जिससे पूरा कमरा भर जाएगा ?
जवाब. सुगंधित अगरबत्ती
प्रश्न. फर्श पर अंडा कैसे गिराएं कि वह टूटे ना ?
जवाब. फर्श पर अंडा गिरने से फर्श नहीं टूटेगा.

प्रश्न. ऐसा कौन सा नाम है, जिसमें फल, फूल और मिठाई तीनों का नाम आ जाता है ?
जवाब. गुलाब जामुन
प्रश्न. क्या आप अमेरिकी महिला को भारत में दफना सकते हैं.
जवाब. नहीं, क्योंकि वह जिंदा है और अमेरिका में है. किसी ने नहीं कहा की अमेरिकी महिला मृत है.

पहले का जवाब: मुह बंद हो जाता है 

IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा जीव है, जो सर कट जाने के बाद भी कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?