IAS Interview Questions : ऐसी कौनसी चीज जो अंदर जाते ही दर्द करती है और पूरा लेते ही आता है मजा? जानिए शानदार जवाब
देश की सबसे कठिन परीक्षा आईएएस अधिकारी बनने की होती है इसमें उम्मीदवार से इंटरव्यू में ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देने शर्म आती है l
आईएएस बनने उम्मीदवार को तीन चरणों से गुजरना पड़ता है सबसे पहले परी और मेंस एग्जाम देने पड़ते हैं उसके बाद इंटरव्यू आते हैं.जिसमें ऐसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं इसका जवाब देना मुश्किल हो जाता है इतना ही मुश्किल आईएएस परीक्षा पास करना होता है.
सवाल– वह क्या चीज है जो पानी में गिरने पर भी गीली नहीं होती?
उत्तर : परछाई ।
सवाल : वह क्या है, जो आने वाला होता है, जिसका इंतजार सभी करते है, लेकिन वो कभी आता नहीं है?
उत्तर : कल ।
सवाल– ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है?
उत्तर : हरियल एक ऐसा पक्षी है, जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है ।
5 रूपए में घरेलु उपायों से करें खराब हुआ कूलर का वाटर पंप ठीक, जानिए पूरी खबर...
सवाल– वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं आता?
उत्तर : सूरज ।
सवाल– कौन सा फल बाजार में नहीं मिलता है?
उत्तर : मेहनत का फल ।
सवाल– वह कौन सी चीज है, जिसे औरते साल में एक ही बार खरीदती हैं?
उत्तर : राखी ।
सवाल सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
उत्तर : डांट-फटकार ।
सवाल : लड़की के शारीर का कौन सा भाग खाया जा सकता है?
उत्तर : लेडी फिंगर ।
सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?
उत्तर : ऑक्टोपस
सवाल– वह क्या चीज है जिसे हम दिन की रोशनी में नहीं देख पाते हैं ?
उत्तर : “अंधेरे” को हम दिन की रोशनी में नहीं देख सकते हैं ।
iPhone 14 पर मिल रहा धाकड़ ऑफर, यहां से खरीदे मिलेगा ज्यादा फायदा? उठाये लाभ
सवाल– भारतीय पेट्रोलियम संस्थान कहाँ स्थित है?
उत्तर : देहरादून ।
सवाल– वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
उत्तर : भविष्य ।
सवाल– लड़की की कौन-सी चीज सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?
उत्तर : परछाई ।
सवाल : कौन सा पक्षी तेज उड़ सकता है मगर अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
उत्तर : चमगादड़
सवाल– ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक ही वक्त में किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकतें हैं?
उत्तर : जुबान, ऐसी चीज है जिसे आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं ।
सवाल– ऐसा कौन सा जीव है जो क आंख से आगे की तरफ तथा दूसरी आंख से पीछे की तरफ देख सकता है?
उत्तर : गिरगिट सा जानवर है जो कि आगे से तथा पीछे से दोनों तरफ अपनी अलग-अलग आंखों से देख सकता है ।
सवाल– ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
उत्तर : धोखा ।
सवाल– कौन सी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
उत्तर : “अंडा” अगर गर्म किया जाए तो वह जम जाएगा ।