IAS Interview Questions: जब लड़की से पूछा गया सलवार के नीचे क्या पहनती हो? लड़की ने दिया यह जवाब

IAS Interview Questions: UPSC द्वारा आयोजित IAS परीक्षा के साक्षात्कार में पूछे जाते है अजीबो गरीब सवाल, IAS Interview में एक लड़की ने ऐसा जवाब दिए जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाओगे

 

IAS के Interview में पूछे जाने वाले कुछ मुख्य प्रश्न

Qus- आईएएस इंटरव्यू में पूछा जाता है कि हमारे शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो सबसे ज्यादा मजबूत होता हैं ?

Ans – इस प्रश्न को सुनते ही आप अपने शरीर के बहुत से अंगों के बारे में सोचने लगेंगे लेकिन इस प्रश्न का जवाब केवल जुबान है। हमारी जुबान ही ऐसी होती है,जो शरीर का सबसे मजबूत अंग हैं।

Qus – बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans – ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें पता होगा कि बैंक को हिंदी में अधिकोष कहा जाता हैं।

यह खबर भी पढ़ें- Hyundai Creta को टक्कर देने आ रही ये धाकड़ SUV, हुंडई के छूटे पसीने

Qus – पूरे विश्व की सबसे मीठे और सबसे ज्यादा शुद्ध जल की झील कौन सी है?

Ans – विश्व का सबसे मीठा जल बायकाल झील में पाया जाता हैं। बता दें कि इस बायकाल झील में विश्व का 20% मीठा पानी समाया हुआ है l यह झील रूस के साइबेरिया में स्थित हैं।

Qus – आईएएस इंटरव्यू में काफी ज्यादा पूछे जाने वाला सवाल की पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं ?

Ans – आपको नहीं पता तो हम बता दें कि पुलिस को हिंदी में “राजकीय जन रक्षक” कहा जाता हैं।

Qus – यदि फ्रिज में ठंडा और गर्म दोनों ही तरह के पानी को एक साथ रखा जाए तो सबसे पहले बर्फ कौन से पानी में जमेगी ?

Ans – यदि हम फ्रिज में ठंडा और गर्म पानी अलग-अलग बर्तन में एक साथ रखते हैं,तो सबसे पहले गर्म पानी ही बर्फ में तब्दील होगा, क्योंकि इसके पीछे भी विज्ञान होता है जो केवल किसी-किसी को ही पता हैं।

Qus – ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं ?

Ans – एकमात्र लॉन्ग ही ऐसी चीज है जिसे नाथ में भी पहना जा सकता है और खाया भी जा सकता हैं।

Qus – आईएएस में पूछा गया सवाल की लड़कियां सलवार के नीचे क्या पहनती हैं ?

Ans – इस सवाल को सुनते ही बहुत सी लड़कियों को तो गुस्सा भी आ सकता है ,लेकिन इस सवाल का जवाब सेंडल है। बता दें कि इस तरह का सवाल पूछ कर लड़कियों की मानसिकता की जांच की जाती है।

यह खबर भी पढ़ें- EPFO Recruitment 2023: EPFO में 2859 पदों पर निकाली बंपर भर्ती,12वीं पास फटाफट करे आवेंदन जानिए डिटेल्स

Qus – सूर्य मंडल में ऐसा कौन सा ग्रह है जहां पर हीरो की बारिश होती है ?

Ans – सौरमंडल में शनि और बृहस्पति ही एकमात्र ऐसे ग्रह है जहां पर हीरो की बारिश होती हैं।

Qus – 2 बाप 2 बेटे फिल्म देखने गए परंतु उनके पास टिकट केवल तीन ही थे तो उन सबने फिल्म कैसे देखी ?

Ans – इसका जवाब है कि लोग चार नहीं बल्कि तीन थे जिसमें दादा, बेटा और पोता शामिल थें l इसलिए तीनों तीन टिकट से आसानी से फिल्म देख पाए।