Medical : अब बन सकते हैं सस्ते में डॉक्टर, पुरे देश में कही नहीं हो सकती इससे सस्ती डॉक्टर की पढ़ाई

Cheapest Medical Medical : हमे डॉकटर बने के पहले देने पड़ते दे लाखो रुपए पर अब ऐसा नहीं है अब कर सकते है डॉक्टर की पढ़ाई।  
 

Neet Admission 2023 : 12वें रिजल्ट सभी राज्यों और राष्ट्रीय बोर्डों को मिल गया है. 12वीं क्लास पास करके डॉक्टर बनना लाखों विद्यार्थियों का सपना है, लेकिन यह लक्ष्य पूरा करना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि केवल पढ़ाई से ही ऐसा नहीं होता है. 

अगर आप जानना चाहते हैं कि सस्ते में डॉक्टर बन सकते हैं, तो हम आपको बता रहे हैं कि पढ़ाई के साथ पैसा भी जरूरी है. सस्ते में डॉक्टर बनने का अर्थ यह नहीं है कि आप किसी बुरी संस्था में पढ़ेंगे. 

वास्तव में, चिकित्सा की पढ़ाई भारत में बहुत महंगी है, लेकिन हम आपको यहाँ बता रहे हैं कि चिकित्सा कहां सस्ती है. 

डॉक्टरी में एडमिशन लेने के लिए कैंडिडेट को NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) में पास होना चाहिए. इसके बिना आप भारत में एमबीबीएस कर सकते हैं. 

इस साल, नीट रिज़ल्ट के आधार पर जनरल कैंडिडेट्स का स्कोर कम से कम 117 होना चाहिए, जबकि OBC कैंडिडेट्स का स्कोर कम से कम 93 होना चाहिए. इसके अतिरिक्त, विद्यार्थियों के पास 10वीं, 12वीं की मार्कशीट-सर्टिफिकेट और पासपोर्ट होना अनिवार्य है.


 

Aalso  Read:Wrestlers का नया अल्टीमेटम, 15 जून तक करेंगे गिरफ्तारी की Wait, नाबालिग पीड़िता के बयान बदलने से Case ने पकड़ी नहीं राह

हम यहां उन देशों की बात कर रहे हैं जहां मेडिकल की पढ़ाई भारत से कम कीमत है. लेकिन रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद से यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं. विद्यार्थी किर्गिस्तान, कजाकिस् तान या रूस में पढ़ाई कर सकते हैं.

 रूस की सरकारी विश्वविद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को बहुत सस्ता NRI कोटा भी मिलता है. कजाकिस् तान में विद्यार्थी पढ़ाई के लिए 25 लाख रुपये खर्च कर सकते हैं.


 

Aalso Read:Wrestler Protest: पहलवानों ने हरियाणा CM खट्टर से मांगा समर्थन, 7 मई को हरियाणा-यूपी खाप की महापंचायत,

विदेशी विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को किसी वैलिड चैनल से आवेदन करना होगा. 

विभिन्न विश्वविद्यालयों के वेबसाइटों पर आवेदन लिंक उपलब्ध हैं, लेकिन अधिकांश ईमेल से भी आवेदन लेते हैं.