RSMSSB Updates : Rajasthan Junior Engineer, Librarian Grade III आंसर-KEY हुई रिलीज, कैसे उठाएं आपत्ति

RSMSSB answer key: Junior Engineer and Librarian Grade III परीक्षा परिणाम की राह देख रहे स्टूडेंट्स(students) के लिए जरूरी खबर है। राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board RSMSSB) परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर चुकी है।
 

New Delhi, Education Desk. राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board, RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर और लाइब्रेरियन परीक्षा की आंसर-की रिलीज कर दी है।

RSMSSB JE Answer key: RSMSSB ने जेई(JE)एग्रीकल्चर और लाइब्रेरियन ग्रेड- III 2022 परीक्षा की आंसर-की(answer key) के साथ-साथ प्रश्न पत्र https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home पर आ चुका हैं।

जो भी students इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल(portal) पर जाकर उत्तर कुंजी को डाउनलोड(download) कर सकते हैं।

वो उम्मीदवार जिनको लगता है कि उनके उत्तर की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए विरोध उठा सकते हैं

 उम्मीदवारों को 23 सितंबर से 25 सितंबर, 2022 तक का मौका दिया गया है। अभ्यर्थी को इसके लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का निर्धारित शुल्क देना होगा।

आपत्ति कैसे उठाएं?(How to raise objection)

राजस्थान जेई आसंर-की(Rajasthan JE Answer Key) डाउनलोउ करने के लिए इन स्टेप्स(steps ) को फॉलो(follow करें।

राजस्थान जेई आसंर-की(Rajasthan JE Answer Key) डाउनलोउ करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद होमपेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें। एक नया लॉगिन पेज खुलेगा। अब अपने यूजर नेम(user name) और पासवर्ड(password) Enter करें।

Also read this news: DUET 2022 का शेड्यूल जारी, डीयू के पीजी कोर्सों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस परीक्षा इस तारीख से शुरू

पोर्टल पर पहुंचने पर उत्तर कुंजी(answer key)आपत्ति(objection) लिंक पर क्लिक करें।

और उत्तर कुंजी(answer key) के खिलाफ आपत्तियां उठाएं और सहायक प्रमाण को प्रमाणित करें। अब आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और प्रतिक्रिया जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए पेज को सेव करें। 

ध्यान दें(pay attention)

कैंडिडेट्स(cadidates)+66 ध्यान दें कि प्रोविजनल आंसर-की( provissional answer key) रिलीज पर आपत्तियां एकत्र करने के बाद उनका disposal किया जाएगा।

इसके बाद, अभ्यर्थियों की फाइनल आंसर-की और परिणाम घोषित किए जाएंगे। इसके बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी किए जाएंगे।

RSMSSB जूनियर इंजीनियर परीक्षा का आयोजन 10 सितंबर, 2022 को किया गया था।