Top Boarding Schools in India, जहाँ से Study करने पर बच्चे होतो है Successful
Haryana Update: आज हम आपको भारत के कुछ फेमस बोर्डिंग स्कूल के बारे में बताएंगे, जिहां से देश को कई बड़े पॉलिटीशियन व बिजनेसमैन भी पढ़ कर निकले हैं
May 26, 2023, 22:26 IST
Top Boarding Schools of India: आपको बता दें कि कई मामलों में हमारे स्कूल बच्चों पर उतना ध्यान नहीं दे पाते, जितना उनके लिए जरूरी होता है. ऐसी स्थिति को देखते हुए ही कई माता-पिता अपने बच्चों का एडमिशन बोर्डिंग स्कूल में कराना चाहते हैं.
Scindia School
यह स्कूल ग्वालियर के किले पर स्थित है. लेकिन बता दें कि यह बोर्डिंग स्कूल केवल लड़कों के लिए ही है. यहां छात्राओं को एडमिशन नहीं मिलता है. लड़कों का यह बोर्डिंग स्कूल अपने स्वच्छ और अच्छे वतावरण के लिए पुरे देश में फेमस है.
Rishi Valley School, Andhra Pradesh
यह भारत के सबसे पुराने स्कूलों में से एक है. यह बोर्डिंग स्कूल साल 1926 में शुरू हुआ था. इस स्कूल की गिनती देश के कई हाई-प्रोफाइल स्कूलों में की जाती है. यहां पर कक्षा 4 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र पढ़ाई करते हैं और यह स्कूल ICSC सर्टिफिकेशन वाला स्कूल है.
क्या आप भी कर रहे है IT, तो ये है आपके लिए Job के Best options
Welham Girls School, Dehradun
देहरादून में स्थित यह स्कूल काफी फेमस है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि यहां पर अपने देश के अलावा विदेशी छात्राएं भी पढ़ सकती हैं. साथ ही यह स्कूल केवल छात्राओं के लिए ही है,
यहां छात्रों को एडमिशन नहीं दिया जाता है. इसके अलावा इस स्कूल में डांस, म्यूजिक, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल जैसी कई को-करिकुलर एक्टिविटी करवाई जाती है.
The Asian School, Dehradun
यह स्कूल ज्यादा पुराना नहीं है. इस स्कूल की शुरूआत साल 2000 में हुई थी. लेकिन अपनी क्वालीटि एजुकेशन के चलते इस स्कूल ने देश के टॉप बोर्डिंग स्कूल्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है.
The Lawrence School, Himachal Pradesh
पहाड़ों की वादियों में बसा यह स्कूल अपने आप में बहुत खूबसूरत है. इसके अलावा इस स्कूल को एलीट स्टूडेंट्स के बोर्डिंग स्कूल के नाम से भी जाना जाता है.
यहां कई बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज के बच्चे पढ़ते हैं.