IAS Success Story: स्तुति ने नौकरी के साथ साथ की UPSC परीक्षा की तैयारी, पहली ही कोशिश में मिली 3 Rank

Haryana Update: कुछ ही प्र्तिभागी IAS परीक्षा को पास करनें में सफल हो पाते हैं। आज हम ऐसी एक ऐसे आईएएस की कहानी से रुबरु कराएँगे जिसने पहले ही प्रयास मे ias की परीक्षा पास कर ली थी। आइये जाने इसके बारे मे 

 

Stuti Charan Success Story: जैसे की हम सब जानते हैं यूपीएससी की परीक्षा को पास करना और आईएएस की नौकरी हासिल करना कोई आसान कार्य नहीं है। हर साल न जाने कितने लाखों उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा पास करने के लिए परिक्षा देते हैं,

IAS Riya Dabi Success Story : IAS टीना डाबी की बहन रिया डाबी ने इस IPS से की शादी, देखिये कौन है ये अफसर

लेकिन कुछ ही प्र्तिभागी उस परीक्षा को पास करनें में सफल हो पाते हैं। आज हम ऐसी एक ऐसे आईएएस की कहानी से रुबरु कराएँगे । स्तुति चरण नें न  सिर्फ पहले ही  प्रयास में यह परीक्षा पास की बल्कि इसके बजाय, उन्होंने परीक्षा में शीर्ष 10 में अपना स्थान भी बनाया । 

टॉपर्स की कहानिया सुन उनसे मिली प्रेरणाथी

स्तुति ने बताया था कि उसनें  बचपन से ही आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था। स्तुति ने बताया कि वह बचपन से ही खुद को एक आईएएस के तौर पे देखती थी और  कहना है कि वह खुद को एक आईएएस अधिकारी के रूप में देखने की उम्मीद में बड़ी हुई हैं।

वह कहती हैं कि सफलता की हर कहानी से हमं कुछ न कुछ सिखते  है। इसलिए उन्होंने खुद को प्रेरित करने के लिए टॉपर्स की कहानियां पढ़ीं और खुध को एक सफल इन्सान बनाने का सोचा । उन्होनें बताया कि इनकी जिवनी पढने से आपके जीवन में जरुर सफलता मिल सकती है।

राजस्थान की रहने वाली स्तुति चरण ने अपनी प्रारंभिक पढाई भीलवाड़ा, राजस्थान से की। उन्होंने भीलवाड़ा के विवेकानन्द केन्द्र विद्यालय से पढ़ाई की।

उन्होंने लाचू मेमोरियल कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, जोधपुर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। ग्रेजुएशन के बाद वह आगे की पढ़ाई करनें के  लिए दिल्ली चली गईं।

आईएएस अधिकारी स्तुति चरण ने 2012 के वर्ष  में यूपीएससी परीक्षा को पास किया । आईएएस अधिकारी बनने से पहले, वह एक बैंक में काम किया करती थीं। लेकिन  वह देश के लिए कुछ करना चाहती थी । 

फिर इसी लगन में उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और इस प्रयास में वह सफल भी हो  गई. स्तुति चरण ने यूपीएससी की परीक्षा में टॉप 10 में तीसरा रैंक हासिल किया था।

IAS Interview Questions : लोग दौड़ाते रह जाते हैं दिमाग के घोड़े ,इन सवालों का जवाब हर एक के बस का नहीं

 

Tags:  ​IAS Success Story, UPSC Success Story, IAS Stuti Charan Success Story, UPSC, Education, Success Story,​आईएएस सक्सेस स्टोरी, यूपीएससी सक्सेस स्टोरी, आईएएस स्तुति चरण सक्सेस स्टोरी, यूपीएससी, एजुकेशन, सक्सेस स्टोरी, upsc, upsc ias topper, ias topper stuti charan, ias topper stuti charan story, ias success story, ias topper story stuti charan, ias topper stuti charan, upsc topper, stuti charan ias, stuti charan ias topper stuti charan ias education,