Employment: सुजुकी प्लांट में  हजार करोड़ निवेश करेगी सरकार-Haryana Government

Sonipat : हरियाणा में automobile से जुड़े कई प्लांट लगाने पर काम किया जा रहा है। सोनीपत के IMT Kharkhoda में suzuki motorcycle का नया प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है।
 

Haryana Update:  इस new plant से हरियाणा में भी employment को बढ़ावा मिलने वाला है और हजारों लोगों को रोजगार मिलने वाला है। इसलिए हरियाणा सरकार भी इस कंपनी का प्लांट स्थापित होने में मदद कर रही है।

people will get employment

हाल ही में बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें हरियाणा के CM Manohar Lal भी मौजूद थे। वहीं इस दौरान ही इस नए प्लांट के लिए CM ने प्रोत्साहन राशि का एलान किया है। इससे प्लांट को तो फायदा होगा ही साथ ही प्रदेश के नागरिकों को भी रोजगार मिलने में आसानी हो जाएगी। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से

ALSO READ THIS NEWS

Stimulus package for new Suzuki plant

सोनीपत के आईएमटी खरखौदा में सुज़ुकी मोटरसाइकिल का नया प्लांट लगाने पर काम किया जा रहा है। वहीं अब हरियाणा सरकार इस प्लांट के लिए प्रोत्साहन पैकेज देने का एलान किया है। हाल ही में हरियाणा के सीएम ने इस नए प्लांट के लिए 67.62 करोड़ रूपये प्रोत्साहन पैकेज के रूप में अनुमोदित किए हैं। सीएम ने कहा है कि इस प्लांट से राज्य के ऑटो मैन्युफैकचरिंग इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलने वाला है।

Government will invest two thousand crores

हालांकि हरियाणा में इस कंपनी के कई ओर प्लांट भी हैं। प्रोत्साहन पैकेज देने का फैसला सीएम द्वारा हरियाणा उद्यम संवर्धन बोर्ड की 14वीं बैठक के दौरान लिया गया है। इस दौरान बैठक में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि इस नए प्लांट में सरकार भी 2000 करोड़ का निवेश करने वाली है। इस नए प्लांट को जमीन आवंटित करने के निर्देश सरकार की ओर से जारी कर दिये हैं।

ALSO Read this news

3000 people will get employment

कहा जा रहा है कि इस नए प्लांट के लगने के बाद हरियाणा में रोजगार को भी बढ़ावा मिलने वाला है। इस नए प्लांट के लगने के बाद प्रदेश में 3000 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। अब जल्द ही इस प्लांट को स्थापित किए जाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।