गुड न्यूज़! हरियाणा HSSC CET में अब ये अभियार्थी भी दे सकेंगे Mains परीक्षा
Haryana CET News :- गौरतलब है कि हरियाणा में ग्रुप सी के पदों को भरने के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन होना है. जिसके लिए आयोग की तरफ से आवेदन करने बाबत Portal खोला हुआ है. लेकिन उम्मीदवारों को आवेदन करते वक्त बहुत सी परेशानियां आ रही है. ग्रुप-सी की भर्ती के लिए आवेदन करने पर एजुकेशन और आईटीआई डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को जों परेशानी हो रही थी हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन (हरियाणा HSSC CET) ने उसे हल कर दिया है.
पोर्टल को किया गया है Update
आयोग ने पोर्टल को अपडेट करवाया है. अब इसमें डिप्लोमा के कॉलम में एजुकेशन डिप्लोमा का कॉलम Add किया है, व उसके साथ Others का Column भी जोड़ दिया है. इसके अलावा Graduation के समान योग्यता भी शामिल की है. अब विशेषकर उन युवाओं को राहत मिलेगी, जिन्होंने CET के लिए फार्म भरते समय एजुकेशन डिप्लोमा भी जोड़ दिया था और अब Education की भर्ती न होने से वे दूसरी समान योग्यता वाली भर्ती में भी शामिल नहीं हो पा रहे थे. आयोग ने इस समस्या की तरफ संज्ञान लेते हुए पोर्टल को अपडेट किया है.
अगले दो दिनों में खाली होंगे 20 से ज्यादा पद(हरियाणा HSSC CET)
दूसरी तरफ भविष्य में प्रिंसिपल के पद पर प्रमोशन के लिए शिक्षा विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए सीनियॉरिटी के अनुसार 408 हेडमास्टर और 1074 पीजीटी का डेटा के लिए जिलों से मांग की गई है.(हरियाणा HSSC CET) प्रमोशन के बावजूद राज्य में प्रिंसिपल के 399 पद खाली हैं और आने वाले 2 दिनों में 20 से ज्यादा और पद खाली होंगे. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
योग्य होते हुए भी नहीं मिला प्रमोशन
सीनियर सेकंडरी स्कूलों में रिक्त पड़े प्रिंसिपल के पदों पर शिक्षा निदेशालय ने Promotion किये है. Department की तरफ से 300 PGT और 75 हेड मास्टर को प्रमोशन देकर प्रिंसिपल बना दिया गया है.(हरियाणा HSSC CET) हालांकि, फिर भी कई पद Vacant रहेंगे. खास यह है कि 15 PGT ऐसे भी रहे, जो योग्य होते हुए भी प्रमोट नहीं किए गए, क्योंकि इन्होंने प्रमोशन लेने से मना कर दिया. जबकि 13 हेड मास्टर की Degree अभी विवाद से घिरी है, इसलिए उन्हें प्रमोशन नहीं दिया गया.