खुशखबरी ! इस महीने खुलेगा हरियाणा CET का पोर्टल, 50 हजार और उमीदवार कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन !
Haryana CET notification: हरियाणा में ग्रुप D के पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर पोर्टल तैयार कर लिया गया है. 50 हज़ार उमीदवारों का अभी भी होगा रजिस्ट्रेशन. यहाँ से करें अप्लाई...
May 5, 2023, 17:25 IST

Haryana CET notification: हरियाणा में ग्रुप D के पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर पोर्टल तैयार कर लिया गया है. इसी महीने से पोर्टल पर युवा नए सिरे से भी पंजीकरण कर सकेंगे. जिन युवाओं ने पहले पंजीकरण कराया हुआ है उनको दोबारा पंजीकरण नहीं करना है.
जिन युवाओं को करेक्शन करनी है, वे पोर्टल खुलने के बाद कर सकते है.(Haryana CET notification) ग्रुप- डी की भर्तियों के लिए 10.54 लाख युवा पहले ही आवेदन भेज चुके है.