Haryana CET Group-D: हरियाणा में सीईटी ग्रुप-डी के 13,536 पदों भर्ती परीक्षा का शेडयूल जारी! 5 जून से आवेदन शुरु जाने सिलेबस और डिटेल
Haryana CET Group-D Exam Update: प्रदेश में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों आदि में ग्रुप-डी के 13,536 पदों पर भर्तियां होंगी। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने मंगलवार को शेडयूल जारी किया है। ग्रुप-डी के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) अगस्त या सितंबर में हो सकता है।
इसके लिए 10.54 लाख युवा पहले ही आवेदन कर चुके हैं। एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन की जरूरत नहीं है।
Haryana News: हरियाणा के इन दो जिलों के हवाईअड्डों से जुड़ेंगे आईजीआई एयरपोर्ट, नई रेल लाइन बनेगी
जो वंचित रह गए थे, वे 5 जून से 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं, पहले आवेदन कर चुके युवा फाॅर्म में अपडेशन कर सकते हैं। सीईटी में 25% सवाल हरियाणा से संबंधित हाेंगे। इनमें इतिहास, करंट अफेयर, लिटरेचर, जियोग्राफी, एनवायरमेंट, कल्चरल आदि शामिल होंगे।
75% अंक जनरल अवेयरनेस, रीजनिंग, क्वांटेटिव एबिलिटी, अंग्रेजी, हिंदी व अन्य से होंगे। सामान्य श्रेणी में 50% व रिजर्व कैटेगिरी में 40% अंक क्वालिफिकेशन के लिए जरूरी हैं।
भास्कर एक्सप्लेनर
पीपीपी और आधार कार्ड नहीं देने वालों को आवेदन के लिए दोगुनी फीस देनी होगी
Q.ग्रुप-डी के आवेदन कैसे होंगे?
A. 5 जून से पोर्टल onetimeregn.haryana.gov.in. खुल जाएगा। 26 जून तक आवेदन कर सकेंगे।
Q. जो पहले आवेदन कर चुके हैं, क्या उन्हें दोबारा कराना होगा?
A. नहीं। अब जो नए सिरे से आवेदन करेंगे, उन्हें फीस जमा करानी होगी।
Q. फॉर्म में अपडेट कर सकते हैं?
A. यदि जरूरत है तो इसी अवधि में आवेदन फॉर्म को अपडेट कर सकते हैं। 26 जून के बाद किसी तरह का अपडेशन नहीं कर पाएंगे।
Q.जो पहले आवेदन कर चुका है और ओवरएज हो गया है, क्या वह परीक्षा दे पाएगा?
A.आवेदन के समय किसी की उम्र सही थी और अब ओवरएज हो गया है तो उसका फाॅर्म भी मान्य होगा।
पीपीपी और आधार कार्ड नहीं देने वालों को आवेदन के लिए दोगुनी फीस देनी होगी...
Q. फीस कब तक जमा होगी?
A. इसकी अंतिम तारीख 30 जून है।
Q.न्यूनतम योग्यता क्या होगी?
A. स्वीपर, चौकीदार, स्वीपर कम चौकीदार को छोड़ बाकी पदों के लिए 10वीं पास है। संस्कृत या हिंदी में से कोई एक विषय जरूर पढ़ा हो।
Q. सीईटी कितने अंक का होगा?
A. 95 अंक का होगा। सामाजिक-आर्थिक आधार के 5 अंक मिलेंगे।
Q. रिजर्वेशन का लाभ कैसे मिलेगा?
A. कोई किसी तरह का रिजर्वेशन क्लेम करता है तो उसे इससे संबंधित डॉक्यूमेंट्स देने होंगे। एजुकेशन क्वालीफिकेशन, एक्सपीरियंस, सामाजिक, आर्थिक आधार के नंबर के साथ प्रूफ लगाना होगा। ऐसा न करने पर फाॅर्म कैंसिल हो सकता है।
Q. कितनी उम्र होनी चाहिए?
A. 18 से 42 साल। जो हरियाणा के हैं, सिर्फ उन्हीं को नियमों के अनुसार उम्र में छूट मिलेगी।
Q. रजिस्ट्रेशन फीस कितनी है?
A. सामान्य श्रेणी पुरुष के लिए 500, एक्स सर्विसमैन के बच्चे के लिए 500, महिलाओं के लिए 250, एक्स सर्विसमैन के लिए 250, एससी, बीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए 250 रु. फीस होगी। हरियाणा के जो युवा परिवार पहचान पत्र व आधार कार्ड उपलब्ध नहीं कराएंगे, उन्हें दोगुनी फीस देनी होगी। वहीं, हरियाणा से बाहर की महिलाओं, रिजर्व कैटेगिरी व एक्स सर्विसमैन को 500 रु. फीस देनी होगी। आधार कार्ड नहीं देंगे तो दोगुनी फीस लगेगी।