Haryana CET: HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने युवाओं को दी बड़ी खुशखबरी! ग्रुप C के 32000 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरु, जाने लेटेस्ट अपडेट

Haryana CET Mains 2023 :आपको बता दे की HSSC चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने ग्रुप सी सीईटी के एग्जाम के लिए 32000 रिक्तियों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। देखिए पूरी डिटेल्स

 

Haryana CET Mains 2023 : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी सीईटी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत अधिकारियों द्वारा 32000 रिक्तियां भरी जाएंगी।

 ऑनलाइन आवेदन  अप्रेल  2023 से शुरू है जिसके लिए आवेदक आवेदन पत्र के लिए आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं। आवेदक अप्रैल 2023 तक हरियाणा सीईटी मेन्स आवेदन 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं

यह भी पढे: HKRN Vacancy New Update: हरियाणा कौशल रोजगार निगम मे 1100 न्यू स्पेशल बिना परीक्षा पदो पर निकली भर्ती, योग्यता 12वीं पास


ग्रुप 1 (सिविल इंजीनियरिंग पद ) के कुल पद 554, एग्जाम का लेवल- डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग सहायक प्रबंधक के 2, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 548, सेक्शनल अफसर के 2 पद ।


ग्रुप 2 (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) के कुल पद 443, एग्जाम का लेवल डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग सहायक प्रोजेक्ट अफसर के 10, ग्रिड सबस्टेशन ऑपरेटर के 46, जेई (इलेक्ट्रिकल) के 385, नेटवर्क सहायक का एक, प्लांट ऑपरेटर का एक पद ।

ग्रुप 3 ( मेकैनिकल इंजीनियरिंग) के कुल पद 72, एग्जाम का लेवल – डिप्लोमा इन मेकैनिकल इंजीनियरिंग इक्वीपमेंट रिपेयर का एक, फोरमैन के 2, जेई (मेकैनिकल) के 37, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 24, तकनीकी सहायक के 5, प्लांट ऑपरेटर का एक, राइस मिल मैनेजर कि 2 पद ।

ग्रुप 4 (कंप्यूटर टेक्नीशियन) के कुल 12 पद, एग्जाम का लेवल – 3 वर्षीय डिप्लोमा इन कंप्यूटर इंजीनियरिंग कंप्यूटर तकनीशियन के 10, कंप्यूटर प्रोग्रामर के दो पद ।

यह भी पढे: Govt Teacher Bharti 2023: सरकारी शिक्षक बनने के लिए 3100 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, 1.5 लाख तक मिल सकती है सैलरी

ग्रुप 5 ( आर्किटेक्चरल सहायक, ड्राफ्टसमैन सिविल) के कुल 17 पद, एग्जाम का लेवल – 3 वर्षीय डिप्लोमा इन आर्किटेक्चरल एसिसटेंटशिप आर्किटेक्चरल एसिसटेंट के 7, जूनियर ड्राफ्टसमैन के 8, सीनियर ड्राफ्टसमैन के दो पद ।

ग्रुप 6 (अकाउंट्स पोस्ट ग्रेजुएट लेवल) के कुल 95 पद, एग्जाम का लेवल – एम कॉम अकाउंटेंट के 2, अकाउंट्स एसिसटेंट के 6, डिविजनल / रेवेन्यू अकाउंटेंट के 87 पद ।