हरियाणा के मुख्यमंत्री ताऊ खट्टर ने कल शाम को की एक नयी बड़ी घोषणा! HKRN के तहत युवाओं को नौकरी देने के लिए लॉन्च किया नया पोर्टल, ऐसे करे पंजीकरण
HKRNL Enterprises Portal :- प्रदेश सरकार की तरफ से हरियाणा के युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कल शाम हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से HKRNL इंटरप्राइजेज पोर्टल को लॉन्च किया. बता दें कि इस पोर्टल पर विभिन्न कंपनियों से करीब 6000 मैन पावर की मांग आई है. इसके बाद 12000 से ज्यादा युवाओं के पास कंपनियों में इंटरव्यू के लिए ऑफर भेजा गया है. इस पोर्टल के जरिए हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.
हरियाणा के युवाओं के लिए लांच HKRNL Enterprises Portal
इस कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से जुड़े उद्योगपतियों और विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने कहा कि उद्योग काफी समय से इस प्रकार की योजना चाहता था.
अब हरियाणा सरकार की तरफ से पहल करते हुए इस योजना के लिए पोर्टल लांच किया गया. मुख्यमंत्री की तरफ से जानकारी साझा करते हुए बताया गया कि इस पोर्टल पर उद्योगपति पंजीकरण करवाकर मैन पावर की मांग भेज सकते हैं.
इस प्रकार कर पाएंगे HKRNL Enterprises Portal पर आवेदन
रोजगार योग्य उम्मीदवार भी इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा पाएंगे. उन्होंने कहा कि HKRNL की ओर से शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित उद्योगों की मांग के अनुसार ऑफर भेजा जाएगा. इसके लिए सभी युवा वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.