Haryana Job News: गृह मंत्री अनिल विज का ऐलान, जल्द हरियाणा के इन विभागों में होगी ये बम्पर भर्तियां, बेरोजगारों को मिलेगा मौका
Haryana News,Haryana Job News :- आए दिन हरियाणा में साइबर क्राइम से जुड़ी खबरें आती रहती हैं. हर दिन कुछ शातिर लोग आम जनता के साथ ठगी कर रहे हैं. पता ही नहीं चलता कि कब आपका Account खाली हो जाता है.(Haryana Job News) आजकल इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिल रही है जिनमें केवल एक OTP बताने से या फिर किसी Link पर क्लिक करने से एक झटके में आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.
पुलिस कर्मचारियों को विदेश से दिलाई जाएगी स्पेशल ट्रेनिंग
हालांकि, पुलिस की तरफ से साइबर ठगी होने पर 1930 नंबर जारी किया गया है, ताकि तुरंत कार्रवाई हो सके, लेकिन इसका कुछ खासा असर नहीं दिख रहा है. (Haryana Job News)दूसरी तरफ साइबर क्राइम के बढ़ते मामलों से चिंतित हरियाणा सरकार भी साइबर थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों को विदेश से विशेष परीक्षण (Special Training) दिलाने पर विचार विमर्श कर रही है.
साइबर क्राइम पर नकेल कसने में पुलिस भी नाकाम(Haryana Job News)
कोई आपके Instagram या फेसबुक अकाउंट को हैक करके आपके नाम पर पैसा मांगता है. हरियाणा में साइबर क्राइम (Cyber Crime) दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. लोग गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपनाते हैं. हरियाणा पुलिस साइबर ठगों पर लगाम लगाने और Online Fraud की घटनाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
गुरुग्राम में हुई मीटिंग
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कई अहम जानकारियां साझा करते हुए बताया कि क्राइम को लेकर शुक्रवार को भी Gurugram में मीटिंग ली गई थी.(Haryana Job News) गुरुग्राम में 4 साइबर थाने हैं और हर जिले में भी साइबर थाना खुलवा सकते हैं परंतु, इसमें समस्या ये आ रही है कि जो IT Expert होने चाहिए, वे हम भर्ती करना चाहते हैं.
बेस्ट कंपनी के लिए किया जाएगा अध्ययन
गृह मंत्री ने कहा कि मैंने भर्ती करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं, लेकिन वह पूरी तरह से भर्ती हो नहीं हो पाए रहे हैं. अनिल विज ने कहा कि हम Study करेंगे कि कौन सी कंपनी सबसे Best है तथा वहां से कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाया जाएगा. (Haryana Job News)आगे कहते हुए अनिल विज ने बताया कि Now I Decided, जितने भी साइबर क्राइम थानों में काम करने वाले कर्मचारी हैं, उन्हें किसी देश की सर्वोच्च IT कंपनी से ट्रेनिंग उपलब्ध करवाएंगे.