Haryana Jobs News: हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को दिलाएगी नौकरी, CM मनोहर लाल करेंगे बात
 

हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए  निरंतर प्रयत्नशील है. जल्द ही हरियाणा सरकार विभिन्न विभागों में बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रही है.Haryana Jobs News के बारे में जानिए...
 

हरियाणा में आज बहुत बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार बैठे हैं.(Haryana Jobs News) हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए  निरंतर प्रयत्नशील है. जल्द ही हरियाणा सरकार विभिन्न विभागों में बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रही है. साथ ही सरकार निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए प्रयास कर रही है. आगामी 6 महीनों में सरकार करीब 60,000 सरकारी पदों पर भर्तियां करेगी. जबकि Private क्षेत्र में युवाओं को नौकरी दिलवाने के लिए सरकार औद्योगिक घरानों के साथ 2 दिन वार्तालाप करेगी.

औद्योगिक घरानों के साथ CM करेगे वार्तालाप (Haryana Jobs News)
औद्योगिक घरानों के साथ 2 दिन की वार्तालाप के दौरान हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड पोर्टल पर तैयार स्किल्ड Youth का डाटा से उद्योगपतियों  के साथ साझा किया जाएगा, ताकि आवश्यकतानुसार योग्य युवाओं का चयन किया जा सके. 2 दिन की इस वार्तालाप के दौरान इस विषय पर भी चर्चा की जाएगी कि निजी क्षेत्र में युवा कैसे रोजगार का सृजन कर सकते हैं. आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

सभी युवाओं को सरकारी नौकरियां देना संभव नहीं- CM 
CM मनोहर लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सभी युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान करना संभव नहीं है, इसलिए उनको प्राइवेट क्षेत्र में भी रोजगार ढूढ़ने की जरूरत है. इससे पहले भी हरियाणा सरकार ने Private क्षेत्र में 50,000 रूपये तक की नौकरियों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को आरक्षण देने का नियम बनाया था, हालांकि अभी तक यह Rule लागू नहीं हुआ है. इसके अलावा हरियाणा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) Portal स्थापित किया है. (Haryana Jobs News)जिसके तहत युवाओं को अनुबंध आधार पर नौकरी दी जाती है.

वर्ष 2005 से 2014 तक हो चुकी लाखो भर्तियां
CM ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2005 से लेकर वर्ष 2014 तक करीब 81,000 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई थी. इसके बाद करीब 2 लाख 2 हजार पदों पर भर्तियां हो चुकी है.(Haryana Jobs News) हरियाणा कौशल रोजगार निगम सरकारी विभागों, निगमों और बोर्डो के लिए तत्काल भर्तियां कर रहा है. HKRN पर वर्तमान में 150 पदों पर भर्तियां आई हुई हैं. हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए विभिन्न कोशिशे कर रही है.