Haryana News: ताऊ खट्टर ने इन युवाओं को दिया तोहफा, इनको मिलेगी बिना परीक्षा पास किए ग्रुप C और D की नौकरी

हरियाणा राज्य के युवा बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बेसहारा और अनाथ बच्चों को काम दिलाने के लिए एक नई योजना बनाई है। इसके लिए राज्य सरकार ने हरिहर योजना को लागू किया है। आइए जाने पूरी जानकारी
 

Haryana Update: सीएम मनोहर लाल ने बताया कि हमारी सरकार ने अनाथ बच्चों के पालन-पोषण के लिए हरिहर योजना शुरू की है, जो बालगृह में आने वाले ऐसे सभी बच्चों का भोजन और पढ़ाई का खर्च राज्य भरेगा।

हरियाणा मे ताऊ खट्टर इन 1 लाख परिवारों को देने जा रहे है नए घर, जानिए कहीं आप भी शामिल तो नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 साल की आयु पूरी करने के बाद ऐसे युवाओं को सरकार सीधे एक्सग्रेसिया पॉलिसी में कवर करेगी और ग्रुप C और D में नौकरी दी जाएगी। उन्हें कोई परीक्षा पास करने की जरूरत नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे युवा ग्रुप A और ग्रुप B में नौकरी पा सकते हैं, लेकिन लिखित परीक्षा पास करनी होगी। ऐसे सभी युवाओं को सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की कैटेगरी में रखेगी और नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा।


सीएम मनोहर लाल ने बताया कि नौकरी के बाद संबंधित युवा या युवती की शादी होने तक उनकी सैलरी बैंक खाते में जमा होगी। अगर उसे आगे की पढ़ाई जारी रखनी है या और कोई ट्रेनिंग/कोचिंग लेनी है तो वह खाते से 20 प्रतिशत तक पैसा ही निकलवा सकेगा। जबकि बाकी का पैसा उसे एक साथ उनके विवाह के मौके पर मिलेगा।

हरियाणा मे ताऊ खट्टर इन परियोजनाओं पर खर्च करेंगे 2741 करोड़ रुपये, लोगो को होगा Unlimited फायदा

Tags:  cm manohar lal, D Naukri, Group C, haryana government, haryana news, haryana news hindi, Sarkari Naukri, अनाथ बच्चे, बाल गृह, सरकारी नौकरी, सीएम मनोहर लाल, हरियाणा न्यूज, हरियाणा न्यूज हिंदी, हरियाणा सरकार, हरिहर योजना, hssc recruitment, ताऊ खट्टर,मनोहर योजना, latest news