Haryana News: ताऊ खट्टर इन युवाओं को देने जा रहे है बिना परीक्षा पास किए ग्रुप C और D मे नौकरियाँ, जानिए कहीं इसमे आप तो शामिल नहीं
Haryana Update: CM मनोहर लाल ने कहा है कि हमारी सरकार ने अनाथ और बेसहारा युवाओं के पालन-पोषण के लिए 'हरिहर योजना' शुरू की है, जिसके द्वारा बाल गृह में आने वाले ऐसे सभी बच्चों का पालन-पोषण और पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार द्वारा उठाया जाएगा।
Haryana Saksham yojana: ताऊ खट्टर सक्षम योजना के द्वारा युवाओं को देंगे रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 साल की आयु पूरी करने के बाद ऐसे युवाओं को सरकार सीधे एक्सग्रेसिया पॉलिसी में कवर करेगी और ग्रुप C और ग्रुप D की नौकरी दी जाएगी। इसके लिए उन्हें किसी तरह की परीक्षा पास करने की आवश्यकता नहीं होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर ऐसे उम्मीदवार जो Graduate और पोस्ट-ग्रेजुएट (Post-graduate) करते हैं तो उनको भी ग्रुप A और ग्रुप B मे नौकरी मिलेगी, लेकिन इसके लिए उन्हें लिखित परीक्षा पास करनी होगी। ऐसे सभी युवाओं को सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की कैटेगरी में रखेगी और नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण भी दिया जाएगा।
सीएम मनोहर लाल ने बताया कि नौकरी के बाद संबंधित युवा या युवती की शादी होने तक उनकी सैलरी बैंक खाते में जमा होगी। अगर उसे आगे की पढ़ाई जारी रखनी है या और कोई ट्रेनिंग/कोचिंग लेनी है तो वह खाते से 20 प्रतिशत तक पैसा ही निकलवा सकेगा। जबकि बाकी का पैसा उसे एक साथ उनके विवाह के मौके पर मिलेगा।
Haryana News: ताऊ खट्टर ने उठाया बड़ा कदम, साल 2030 तक बागवानी खेती का 3 गुना बढ़ाने का रखा लक्ष्य
tags: cm manohar lal, D Naukri, Group C, haryana government, haryana news, haryana news hindi, Sarkari Naukri, अनाथ बच्चे, बाल गृह, सरकारी नौकरी, सीएम मनोहर लाल, हरियाणा न्यूज, हरियाणा न्यूज हिंदी, हरियाणा सरकार, हरिहर योजना, ताऊ खट्टर, tau khattar, latest news