Haryana Police Jobs: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी, यहां निकली पुलिस के पदों पर बंपर भर्तीयां, जल्द करें आवेदन

Haryana Jobs:आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है. आगे भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए जुड़े रहिए. 
 

Haryana Panipat Jobs: हरियाणा के पानीपत मे(Panipat Jobs)विशेष पुलिस अधिकारी (Special Police Officer)पदों पर भर्ती की जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दे की ये भर्तीयां Contract के आधार पर की जाएगी जो भी उम्मीदवार इन पदों की इच्छा रखते है (Haryana Police Jobs)वे अपने आवेदन भेज सकते है. आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है. आगे भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए जुड़े रहिए. 

जरुरी तारीख 

आवेदन शुरू होने की तिथि           21 जुलाई 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख     28 जुलाई 2023
इंटरव्यू की तारीख और जगह         28 जुलाई 2023, पुलिस लाइन पानीपत सुबह 9:00 बजे

आवेदन मे शुल्क कितना लगेगा 

किसी भी वर्ग के उम्मीदवार का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा

कुल पदों की संख्या

22 पदो की भर्ती की जा सकती है

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वालों की कम से कम आयु 25 वर्ष रहेगी जबकि ज्यादा से ज्यादा आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए.
Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH सरकारी नियमो के हिसाब से इस वर्ग के लोगो को आयु मे छुट मिलेगी .

Qualificaion

इन पदों के लिए Ex-Serviceman/ HISF Battalion Employee आवेदक योग्य होंगे.

इस तरह आवेदन कर सकते है

इन पदो के लिए आवेदन करने की जरुरत नही है

उम्मीदवारों को केवल इंटरव्यू देने के लिए जाना होगा

हरियाणा के किसी भी जिले का उम्मीदवार आवेदन कर सकता है

आवेदकों को 28 जुलाई 2023 को सुबह 9:00 पुलिस लाइन पानीपत में जाना होगा

इंटरव्यू के लिए आवेदको को कुछ जरुरी दस्तावेज अपने साथ लेके जाने होंगे जैसे चार पासपोर्ट साइज फोटो, आयु प्रमाण पत्र, सर्विस बुक की फोटोस्टेट, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र ये कुछ दस्तावेज अपने साथ लेकर जाने है.

कहां करना है काम

जिन उम्मिदवारो का चयन होगा उन्हे पानीपत मे काम करना होगा

latest Update: LPG Latest Price: सिर्फ 500 रुपये में मिल रहा LPG गैस सिलेंडर

Salary

उम्मीदवारों को हर महिने नियमो के अनुसार वेतन दिया जाएगा

चयन चरण

Document Verification
Medical Test

उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट    
एप्लीकेशन फॉर्म     डाउनलोड करें
आधिकारिक नोटिस    
नौकरी का प्रकार    कॉन्ट्रैक्ट