Haryana Railway New Bharti: रेलवे में निकली नए स्पेशल 13000 पदों पर बम्पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स 

रेलवे की तरफ से अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. Railway में अब  भर्ती करवाई जाएगी. विभिन्न पदों पर भर्ती होगी. Haryana Railway New Bharti की सारी जानकारी नीचे दी गयी है...

 

Indian Railway Jobs,Haryana Railway New Bharti: :- रेलवे की तरफ से अपने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. Railway में अब सेवानिवृत्त सैनिकों की भर्ती करवाई जाएगी. विभिन्न पदों पर पूर्व सैनिकों की भर्ती होगी.  

गुजरात रेलवे के लिए इन सैनिकों की भर्ती अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खडगा स्टेडियम में 27 April को होगी. बता दे कि रेलवे की यह भर्ती एजेंसी के माध्यम से करवाई जाएगी. रेलवे में 13518 पूर्व सैनिकों को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर रखा जाएगा.

अंबाला रेल मंडल ने भी पूर्व सैनिकों के लिए दो बार एजेंसी के माध्यम से भर्ती के लिए विज्ञापन दिया था, परंतु अभी तक इसमें कोई भी आवेदन नहीं आया है.

रेलवे में होने जा रही है 13000 पदों पर बड़ी भर्ती  
बता दे कि देश में अलग-अलग मंडल इसी तरह से विज्ञापन जारी कर रहे हैं, जिससे यहां पर पूर्व सैनिकों का अनुभव मिलेगा. वही पेंशन पर पड़ने वाला बोझ भी कम होगा. सूत्रों की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार गेट्स मैन और Group- D में आने वाले कई पदों पर एक्स सर्विसमैन की एंट्री होने जा रही है.

इसमें आवेदन करने वाला आवेदक दसवीं पास हो और उसकी उम्र 54 साल होनी चाहिए.(Haryana Railway New Bharti) एक्स सर्विसमैन का Railway से कोई भी लेना देना नहीं होगा. रेलवे एजेंसी को कॉन्ट्रैक्ट देगा, जो इन कर्मचारियों से डील करेगी. रेलवे पर सालाना पेंशन का अरबों रूपये का बोझ पड़ता है.

यह भी पढ़े:Realme के इस सस्ते नये फ़ोन ने Iphone 14 pro के features को दी जोरदार टक्कर, जानिए इसकी स्पेसिफिकेशन

इस प्रकार करवाई जाएगी Haryana Railway New Bharti प्रक्रिया 
इसी तरह सेंट्रल वेस्ट कोलकाता एंड मेट्रो के लिए 2175, उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद एवं डीएलडब्ल्यू में 948, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर व आरडीएसओ एमसीएफ में 802, दक्षिण मध्य रेलवे में 1867, दक्षिण पूर्व रेलवे में 333, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 965, दक्षिण पश्चिम रेलवे में 1433, दक्षिण रेलवे व आइसीएफ में 1914, पश्चिम मध्य रेलवे में 804, उत्तर पश्चिम रेलवे में 1049, उत्तर पूर्वोत्तर फ्रंटियर रेलवे में 575, उत्तर रेलवे में 2630,पश्चिम रेलवे में 2146 पदों पर भर्ती होनी है.

इन में से कुछ पर यह भर्ती हो चुकी है, जबकि कुछ पर अभी होनी है.आप ये लेख haryanaupdate.com पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.

केवल सेवानिवृत्त कर्मचारी ही कर सकते हैं आवेदन  
इसी तरह ही Contract बेस भर्ती से इस बोझ को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. (Haryana Railway New Bharti)अंबाला में आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गेनाइजेशन अंबाला गेट्स मैन की भर्ती के लिए पूर्व सैनिकों को ही बुलाया जा रहा है.

सभी आवेदकों के Documents भी अंबाला में ही चेक किए जाएंगे. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद ही आवेदकों को भर्ती के लिए आमंत्रित किया जाएगा. यह सभी आवेदक अंबाला कैंट के सेना क्षेत्र स्थित खडगा स्टेडियम में इकट्ठा होंगे, जहां पर उन्हें विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरना होगा.

बता दे कि रेलवे में अलग-अलग चरणों में यह भर्ती प्रक्रिया चल रही है. मध्य रेलवे मुंबई में 1870 पदों पर भर्ती होनी है. इसी प्रकार ही मध्य पूर्व रेलवे में पटना में 713, जबकि ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर में 510 पदों पर भर्ती होनी है.

यह भी पढ़े: मात्र 10499 रूपये में ख़रीदे Realme का 64MP कैमरा और 33W चार्जिंग वाला स्टाइलिश 5G स्मार्टफोन, धाकड़ फीचर्स वाला सबसे सस्ता फ़ोन