हरियाणा HCS एग्जाम को लेकर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, विवाद के कारण एग्जाम रद्द, उम्मीदवारों को लगा झटका !
Haryana HCS update: अभी हाल ही में हरियाणा में 21 मई को विभिन्न केंद्रों पर HCS व एलाइड सर्विस की परीक्षा का आयोजन किया गया था. फिलहाल, यह परीक्षा विवादों से घिर चुकी है. जानिए पूरी update...
Haryana HCS update: अभी हाल ही में हरियाणा में 21 मई को विभिन्न केंद्रों पर HCS व एलाइड सर्विस की परीक्षा का आयोजन किया गया था. फिलहाल, यह परीक्षा विवादों से घिर चुकी है.
इस भर्ती के जरिए 100 पदों पर नियुक्तियां की जानी है. कहा जा रहा है कि इस बार के CSAT पेपर में पिछले साल के प्रश्नपत्र से 32 सवाल यूँ के यूँ उठाए गए हैं.
इस पेपर को रद्द करने की मांग लेकर अभ्यर्थी हाई कोर्ट चले गए है. HCS की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है.
हरियाणा में नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, BSC नर्सिंग की डिग्री के साथ करें अप्लाई !
आवेदकों के साथ अन्याय(Haryana HCS update)
यदि इस परीक्षा के परिणाम के आधार पर नियुक्तियां की गई तो यह दूसरे मेधावी आवेदकों के साथ अन्याय होगा. याचिका में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई मामलों का हवाला दिया गया है.
याचिका में हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से एचसीएस की भर्ती के लिए फरवरी में जारी विज्ञापन में विरोधाभासी निर्देशों को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि कोर्ट की तरफ से क्या फैसला आता है.
पिछले साल के प्रश्न पत्र से कॉपी किए गए 32 सवाल(Haryana HCS update)
याचिका हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में पहुंची है, जिस पर जल्द सुनवाई की जाएगी. जींद निवासी अंकुर कुमार व अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए सिविल सर्विस एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) में 32 प्रश्न कापी करने का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग उठाई है.
याचिका में कहा गया कि इस प्रकार प्रश्नों को कॉपी कर इस बार की परीक्षा में शामिल करना सही नहीं है.
हरियाणा के ग्रुप डी भर्ती पर आवेदन 5 जून से, सबको मिलेंगे अतिरिक्त 5 अंक; देखें आवेदन प्रक्रिया !