Google Jobs India: गूगल ने निकाली भर्तियां, अगर आपके पास भी है यह डिग्री, तो जल्द करे आवेदन

गूगल की तरफ से बेंगलुरु ऑफिस के लिए प्रोडक्ट मैनेजर पद के लिए नौकरियां निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन मंगवाने शुरु कर दिए गए हैं। इसका सैलरी पैकेज 60 लाख से ज्यादा है
 

Haryana Update news:  आपने बहुत सी सरकारी और प्राइवेट नौकरियों के बारे मे तो सुना ही है लेकिन आज हम आपके गूगल की नौकरी के बारे मे बताने जा रहे है। जो कि दुनिया की सबसे  बेस्ट नौकरी मानी जाती है। इसे पाने के लिए लाखो युवक इंतजार मे रहते है। गूगल अपने एंप्लॉइज को बेस्ट सुविधाएं देता है। सैलरी के मामले में भी इसका कोई जवाब नहीं है। गूगल की वैकेंसी google.com/careers पर जाकर देख सकते हैं। फिलहाल गूगल की तरफ से  बेंगलुरु ऑफिस के लिए प्रोडक्ट मैनेजर पद के लिए नौकरियां निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन मंगवाने शुरु कर दिए गए हैं। इसका सैलरी पैकेज 60 लाख से ज्यादा है।

Google: गूगल यूज़र्स के लिए बड़ी खबर, गूगल 1 दिसंबर से इन अकाउंट को हमेशा के लिए करेगा खत्म, हो जाए सावधान

 मैनेजर की नौकरी पर लागु का गई शर्ते

आपको बता दे की  उम्मीदवार को  कंटेंट मॉडरेशन टीम  के साथ मिलकर काम करना होगा। साथ ही गूगल मैप्स के लिए ऐसे नए मॉडरेशन सिस्टम जिनसे यूजर एक्सपीरियंस और मैप्स डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने होगें। क्रॉस गूगल मॉडलिंग टीम के साथ पार्टनरशिप  करनी होगी जिसके जरिए यूजर इन्फॉर्मेशन मिलेगी। डेटा लेबलिंग टीम के काम में सुधार लाना होगा 

आवेदन हेतु योग्यता 
 कंप्यूटर साइंस में बैचलर्स की डिग्री होनी चाहिए अगर वह न हो तो आपके पास किसी टेक्निकल फील्ड की डिग्री होना जरुरी है। प्रोडक्ट मैनेजमेंट में 10 सालों का एक्सपीरियस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में भी एक्सपीरियस होना जरुरी है।

जानिए आवेदन हेतु स्किल्स 

  आपको बता दे की आपकी डेटा एनालिसिस स्किल्स पर मजबूत पकड़ होनी जरुरी है। साथ ही शानदार लिखित और मौखिक रुप भी निपुण होना चाहिए। गूगल मैप्स पर रिव्यू, फोटो, एडिटिंग इंटरसट होना चाहिए।

G25gle: गूगल के 25वें जन्मदिन पर जानें Backrub से दुनिया मे कैसे बन गया सबसे बड़ा सर्च इंजन

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?
आपको बता दे की  भारत में गूगल प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी 62 लाख रुपये से ज्यादा होती है। अगर आपके अंदर  गुगल की तरफ से मांगा गई सभी क्वालिटीस मौजुद है तो आप जल्द से जल्द से आवेदन कर सकते है।