HKRN Jobs: हरियाणा कौशल रोजगार निगम में तहत कॉर्पोरेट सेक्टर में युवाओं को मिलेगी भरमार नौकरियां, सरकार ने की ये बड़ी घोषणा 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के 100 बड़े औद्योगिक घरानों के साथ मंथन किया। सीएम ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कॉर्पोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि सरकार केवल युवाओं को HKRN के जरिए कॉर्पोरेट सेक्टर से जोड़ेगी।
 

हरियाणा सरकार सूबे के स्किल्ड युवाओं को अब प्राइवेट सेक्टर में रोजगार देगी। इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के 100 बड़े औद्योगिक घरानों के साथ मंथन किया। सीएम ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कॉर्पोरेट सेक्टर को युवाओं को नौकरी देने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि सरकार केवल युवाओं को HKRN के जरिए कॉर्पोरेट सेक्टर से जोड़ेगी।

साथ ही भर्ती प्रक्रिया के लिए पूर्ण रूप से कॉर्पोरेट सेक्टर स्वतंत्र होंगे, हरियाणा सरकार इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी। गुरुग्राम में औद्योगिक घरानों के मंथन से पहले कार्यक्रम के शुभारंभ पर दीप प्रज्ज्वलित करते मुख्य सचिव संजीव कौशल।

Also Read This News : Invest in this wonderful scheme of Post Office, सिर्फ 3 महीने में डबल होगा पैसा

रिक्रूटमेंट कास्ट में होगी बचत
सीएम ने संवाद के दौरान कहा कि सरकार के इस प्रस्ताव से कंपनियों को टीम रिक्रूटमेंट कास्ट में भी बचत होगी। उन्होंने कहा कि कंपनी की मांग के हिसाब से स्किल्ड लेबर कॉर्पोरेट घरानों को मुहैया कराएगी। सीएम के इस प्रस्ताव पर कई औद्योगिक घरानों ने रुचि दिखाई। जल्द ही इस ओर औद्योगिक घराने काम करेंगे।

PM के सपने को साकार कर रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संवाद के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया और मेक इन इंडिया कार्यक्रम को हरियाणा सरकार आगे बढ़ा रही है। सरकार ने इस दिशा में काम करते हुए हरियाणा में स्किल डेवलपमेंट विश्वविद्यालय खोलने का काम किया है। सीएम ने कहा कि युवाओं की स्कीलिंग बढ़ाने के लिए स्किल डेवलपमेंट अथॉरिटी का निर्माण किया है। मुख्य सचिव को इस अथॉरिटी चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

Also Read This News : Sarkari Naukri 2023: इस राज्य में निकलीं 13000 से ज्यादा सरकारी नौकरी, बिना पेपर होगा सेलेक्शन

पदमा योजना से MSME को होगा लाभ
सीएम ने कहा कि पदमा योजना के तहत 14 हजार के करीब MSME को प्रोत्साहन दिया जाएगा। करीब 3.50 लाख युवाओं को पदमा योजना के तहत रोजगार सरकार देगी। विदेशी निवेश के लिए हरियाणा प्राथमिकता बन रहा है। प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा बड़े राज्यों में सबसे आगे हो गया है।