HKRN Recruitment: हरियाणा में अब गाँवो की कमान संभालेंगे जेई, एचकेआरएन के जरिए इन शहरों में होगी एसडीओ की नियुक्ति

HKRN Recruitment: हरियाणा में जँहा एक तरफ एचएसएससी व एचपीएससी की कई भर्तियां हाईकोर्ट में लंबित है, तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार एचकेआरएन के माध्यम से कई डिपार्टमेंट में वैकेंसी को भरने में जुटी हुई है।

 

HKRN Recruitment: हरियाणा में जँहा एक तरफ एचएसएससी व एचपीएससी की कई भर्तियां हाईकोर्ट में लंबित है, तो वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार एचकेआरएन के माध्यम से कई डिपार्टमेंट में वैकेंसी को भरने में जुटी हुई है।

Latest News: Basmati Rice: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, बासमती चावल के निर्यात पर लगी रोक

केवल एक वर्ष के लिए की जाने वाली भर्ती में अब सबसे विशेष जिम्मेदारी वाले इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट को भी शम्मिलित कर लिया गया है। मतलब इस डिपार्टमेंट में भी अब खाली सीटों पर भर्ती एचकेआरएन के माध्यम से होगी।

एचकेआरएन के माध्यम से जेई व एसडीओ की भर्ती

आपको जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार द्वारा पंचायती राज डिपार्टमेंट में एचकेआरएन के माध्यम से जेई व एसडीओ की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत सौ जेई व  पच्चास एसडीओ नियुक्त किए जाएंगे।
मतलब अब गाँवो के डेवलोपमेंट की जिम्मेदारी जेई के हाथों में होगी। इसके बारे में डिपार्टमेंट के निदेशक की ओर से सभी एक्सईएन को लेटर भेज दिया गया है।

जेई की नियुक्ति होगी इन स्थानो पर

यमुनानगर में ग्यारह, अम्बाला में दस, कुरुक्षेत्र में नौ, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में सात-सात, भिवानी, सिरसा व एक्सईएन ऑफिस अम्बाला में पाँच-पाँच, करनाल, हिसार, जींद, नूंह और पलवल में चार-चार, रोहतक में तीन, झज्जर, सोनीपत, चरखी दादरी, पानीपत, कैथल, फतेहाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद  हेडक्वार्टर आफिस में दो-दो नियुक्ति होगी।

यँहा होगी एसडीओ की नियुक्ति

यमुनानगर में छ, कुरुक्षेत्र में पाँच, अम्बाला, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी में चार-चार, भिवानी व सिरसा में तीन-तीन, सोनीपत, करनाल, कैथल, हिसार, जींद, नूंह व पलवल में दो-दो, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, पानीपत, फतेहाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद में एक- एक नियुक्ति होगी।