HKRN Vacancy 2023: 10वीं पास के लिए एक बेहतरीन मौका, हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने निकाली असिस्टेंट लाइनमैन के पद पर भर्ती

HKRN Jobs, Haryana : Haryana Kaushal Rojgar Nigam (HKRN) ने असिस्टेंट लाइनमैन (ALM) के पद के लिए भर्ती निकाली हैं।
 

Haryana Update: आपको जान लेना चाहिए कि ये भर्तियां Contract के तहत होने वाली है । जो भी इस भर्ती (HKRN Vacancy 2023) के लिए अपलाई करना चाहता है वो Online अपलाई कर सकता है ।

जो भी इनके लिए अपलाई कर रहा है वो इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपलाई कर सकता है । हम आपको इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी देने वाले है । यदि आप भी अपलाई करने की सोच रहे है तो इसे आखिर तक ध्यान से पढ़ें ।

इस भर्ती से संबंधित ये है कुछ महत्वपूर्ण तारीख -

1. भर्ता की सुचना जारी होने की तारीख- 16 जून 2023
2. इसके लिए अपलाई करने की आखिरी तारीख- अभी तक जारी नही हुई

 

ये है आवेदन करने के लिए शुल्क- 


1. General/EWS:/OBC Rs. 236 /-
2. ST/SC/ESM: Rs. 236 /-
3. Persons with some Disabilities: Rs. 236 /-

आप इसे केवल Online ही जमा करवा सकते है ।

ये है खाली पदो की संख्या- 

यह भर्ता 220 पदों के लिए निकाली जाएगी ।

भर्ता की आयु सीमा- 

इस भर्ती के  लिए आयु आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 42 रखी गई है ।
SC/ ST /OBC/PWD/ PH के वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम के तहत कुछ छूट भी दी जाएगी ।

इस भर्ता के लिए कुछ महत्वपूर्ण शैक्षणिक योग्यता-

इसके लिए उम्मीदवार कम से कम Electrician / Wiremen Trade के साथ ITI पास होने चाहिए ।

जाने कैसे करें आवेदन-

1. सबसे पहले आपको बता दे कि आप केवल ऑनलाइन माध्यम से अपलाई कर सकते है ।
2. तो इसके लिए आप दिए गए लिंक को खोलें और दी गई सभी जानकारीयों को ध्यान से पढ़े ।
3. आप सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं ।
4. इसके बाद आप इस भर्ता कि लिंक को खोले आौर देखे की आप इनकी योग्यता को पुरी करते है तो आप “अभी आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें ।

 5. आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नौकरी अपलाई पत्र को भरें ।
6. वहा पर मांगे गए सभी सहायक दस्तावेज़ो को अपलोड कर दें ।
7. आखिर में देखे की आपके द्वारा दी गई सभी जानकारीयों को ध्यान से देखे की ये सभी जानकारी सही है ।
8 इसके बाद आप इसे “सबमिट” कर दे और आपका अपलाई पत्र जमा हो जाएगा ।

इस भर्ता का कार्य स्थल- 

आपको बता दे कि इसमें चुने गए उम्मीदवारों को हरियाणा के अलग-अलग जिलों (कुरुक्षेत्र, पानीपत, करनाल, अंबाला, यमुनानगर,सोनीपत) में काम करना होगा ।

इस नौकरी की सैलरी यहा देखे-

इमें सभी उम्मीदवारों को हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत सैलरी दि जाएगी ।

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया इस प्रकार है-

1. Merit List
2. document verification

यदि उम्मीदवार को किसी प्रकार की कोई भी समस्या है तो वह इनकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं ।
इनकी ऑफिशियल वेबसाइट-  https://hkrnl.itiharyana.gov.in/ 

tags: HKRN Jobs, Haryana, Assistant Lineman, Recruitment, Contract, Online Application, Official Website, Important Dates, Application Fee, Electrician, ITI, Salary, Work Location, Merit List, Document Verification,