HKRN Vacancy 2023: कौशल रोजगार निगम के तहत चौकीदार के 203 पदों पर मांगे आवेदन, यहाँ से करे आवेदन

हरियाणा के खेल स्टेडियमों में रिक्त पड़े ग्राउंडमैन और चौकीदार-सह- माली के पदों पर अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये  नियुक्तियां की जाएगी.

 

 हरियाणा के खेल स्टेडियमों में रिक्त पड़े ग्राउंडमैन और चौकीदार-सह- माली के पदों पर अब हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये  नियुक्तियां की जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खेल विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वह इस Process को शीघ्र पूर्ण करें.

मुख्यमंत्री ने वीरवार को अधिकारियों के साथ खेल विभाग की समीक्षा बैठक की.

परिवार पहचान पत्र में उपलब्ध हो सारी जान

विभाग की तरफ से हरियाणा कौशल रोजकारीगार निगम के माध्यम से अनुबंध या Contract आधार पर 202 जूनियर कोच, 254 ग्राउंड्समैन तथा 203 चौकीदार-सह- माली सह- सफाई कर्मचारी भरने का प्रस्ताव दिया गया है. 

यह खबर भी पढ़िए :- Bijli Bill New Update: आज 1 अप्रैल से बिजली के नए नियम होने लागू, इन लोगों के माफ़ होंगे बिजली के बिल

पंचकूला में स्थापित की जा रही खेल अकादमी के लिए भी एक प्रबंधक, 8 प्रमुख कोच, तीन खेल फिजियोथेरेपिस्ट, एक डाइटिशियन और एक साइकोलॉजिस्ट की भी मांग की गई है.

 मुख्यमंत्री की ओर से यह भी कहा गया है कि सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक खिलाड़ी, चाहे उसने पदक जीता है या किसी खेल में हिस्सा लिया है, उसकी पूरी जानकारी परिवार पहचान पत्र में उपलब्ध हो.

अखाड़ा संचालकों को भी किया जाना चाहिए सम्मानित 

सीएम ने कहा कि एक ऐसी योजना बनाई जाए जिसके अंतर्गत ग्रामीण पृष्ठभूमि के पारम्परिक खेल जैसे कि कुश्ती, कबड्डी के लिए खेल प्रतिभाओं को निखारने वाले अखाड़ों संचालकों को भी सम्मान दिया जाए.

 उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने अपने Budget अभिभाषण में कुश्ती जगत में अखाड़ा संचालन में हरियाणा का नाम रोशन करने वाले मास्टर चंदगी राम के ने नाम से खिलाडियों के लिए “स्पोट्र्स पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम (Sports Person Insurance Benifit Scheme) का ऐलान भी किया है.

यह खबर भी पढ़िए :- Chanakya Niti : पति अगर पत्नी से रात को मांगे ये चीज तो पत्नी को बिना कुछ सोचे समजे कर देनी चाहिए हां

बेहतरीन खिलाड़ियों की हुई है 179 नियुक्तियां

खेल निदेशक पंकज नैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 तक 216 उत्कृष्ट खिलाड़ियों के सामने सरकारी नौकरी की नियुक्ति रखी गई थी जिनमें से 179 खिलाड़ियों ने Join किया है जबकि 2023-14 में केवल 41 खिलाड़ियों को हो नौकरी दी गई थी.

 24 आवासीय अकादमियां खोलने का भी प्रस्ताव है  जिनमें 600 एथलीट को 12 खेलों की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इन आवासीय अकादमियों में हर खिलाड़ी को 400 रुपये प्रतिदिन खुराक भत्ता भी उपलब्ध करवाया जाएगा.