HPSC HCS Exam Strict Order: हरियाणा के इन 6 जिलों में ली जाएगी परीक्षा! केंद्रो के पास लगाई जाएगी धारा 144 , जानिए क्यों?
HPSC HCS Exam Strict Order; Good News: हरियाणा में HCS एवं एलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को होगी। प्रदेश के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पारदर्शी एवं समुचित ढंग से करवाने के लिए व्यापक स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाए।
परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाकर कोचिंग सेंटर एवं फोटोस्टेट दुकानें भी बंद रहें।(HPSC HCS Exam Strict Order) मुख्य सचिव संजीव कौशल ने चंडीगढ़ में HCS एवं एलाईड सर्विस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक से 6 जिलों के DC एवं SP ऑनलाइन जुडे़। मुख्य सचिव ने 28 मई को आयोजित होने वाली UPSC की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए भी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
HPSC HCS Exam Strict Order: डीसी की जिम्मेदारी की तय
मुख्य सचिव ने कहा कि उपायुक्त 4-5 परीक्षा केन्द्रों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर कानून व्यवस्था बनाए रखते हुए पारदर्शी एवं निष्पक्ष परीक्षा करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र पर तलाशी एवं जांच के लिए टीमें गठित करना, सीसीटीवी कैमरे लगवाना तथा हर उम्मीदवार की बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि HPSC के प्रश्न पत्र समय पर लेना तथा स्ट्रॉन्ग रूम की निगरानी भी सुनिश्चित करेंगे।
HPSC HCS Exam Strict Order: 148 परीक्षा केंद्र बनाए गए
UPSC की परीक्षा के लिए फरीदाबाद और गुरुग्राम जिले में लगभग 148 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।(HPSC HCS Exam Strict Order) मुख्य सचिव ने बताया कि HCS एवं अलाईड सेवाओं के लिए परीक्षा 21 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सुबह के सत्र में 10 से 12 बजे तक सामान्य अध्ययन तथा सांयकालीन सत्र में 3 बजे से 5 बजे तक सिविल सर्विसेज एपटीच्यूड टेस्ट परीक्षा का आयोजन होगा।
HPSC HCS Exam Strict Order: कुरुक्षेत्र में 11 स्टूडेंट्स देंगे परीक्षा
इसी प्रकार कुरूक्षेत्र के 42 परीक्षा केंद्रों पर 10920 उम्मीदवार तथा पंचकूला के 39 परीक्षा केन्द्रों पर 10056 उम्मीदवार प्रारम्भिक परीक्षा में बैठेंगे। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रारम्भिक परीक्षा के लिए हर जिले में दो-दो नोडल ऑफिसर एवं कोऑर्डिनेटर लगाए गए हैं। संबंधित जिले के उपायुक्त परीक्षा के लिए ओवर आल इंचार्ज होंगे तथा सभी परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी एवं जिला स्तर पर आपातकाल मेडिकल सेवाओं के लिए एम्बुलेंस सेवाओं का भी प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
HPSC HCS Exam Strict Order: इन जिलों में भी बनाए परीक्षा केंद्र
पंचकूला, अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, करनाल तथा कुरूक्षेत्र सहित 6 जिलों के 341 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि अंबाला जिले में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 11736 उम्मीदवार, फरीदाबाद जिले में 89 परीक्षा केंद्र जिनमें 24009 उम्मीदवार, गुरुग्राम जिले में 83 परीक्षा केन्द्र जिनमें 22272 उम्मीदवार, करनाल जिले में 47 परीक्षा केन्द्रों में 14667 उम्मीदवार परीक्षा देंगे।