HSSC चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा CET Mains Exam में सिर्फ चार गुना छात्र शामिल हो पाएंगे

Haryana की खबरें: HSSC चैयरमेन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि हरियाणा में ग्रुप सी के CET Mains Exam में चार गुना ही छात्र शामिल हो पाएंगे. उनका कहना है कि सरकार अब कुछ नहीं कर सकती है
 

Haryana Update : अगर वह ऐसा करती है, तो फिर से लीगल इश्यू आ जाएगा, जो भर्ती पर रोक लगा सकता है. ऐसे में साफ है कि HSSSC सरकारी नियमों का पालन करेगा.


चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने ग्रुप डी को लेकर कहा कि इसमें सिर्फ सीईटी होगा और कोई मेन्स टेस्ट नहीं होगा. साथ ही, उन्होंने बताया कि ग्रुप डी के लगभग 13 हजार लोगों की भर्ती होनी है, इसलिए लगभग 15 हजार लोगों को बुलाया जाएगा.

हरियाणा एसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह ने कहा कि पुलिस भर्ती पर काम करेंगे जैसे ही नए नियमों के अनुसार आदेश मिलेंगे.


हरियाणा एसएससी चैयरमेन भोपाल सिंह ने कहा कि कुछ विद्यार्थी जानबूझकर भर्ती प्रक्रिया को बाधित करते हैं. और हाईकोर्ट भी इसके लिए जाता है. जो दूसरे विद्यार्थियों का भविष्य भी खतरे में डालता है.

tags : 

Haryana, HSSC, CET Mains Exam, chairperson, Bhopal Singh Khadri, Group C, legal issue, recruitment, Group D, CET, police recruitment, students, high court.