Jobs: इनके लिए बड़ी खबर, इनके लिए निकली नौकरीयां, हर महीने EPFO में आ रहे है 18 लाख कर्मचारी

EPFO Update:हम आप सभी को बता दे कि मई के सुकाबले में जून में श्रम मंत्रालय के अनुसार EPFO सदस्यों की संख्या में 9.71% की बढ़ोतरी देखने को मिली है, यह पिछले 11 महीने में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है.

 

Haryana Update: रोजगार के मोर्चे पर सरकार और आदमी के लिए एक अच्‍छी खबर आई है. श्रम मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि EPFO से जुड़ने वाले लोगों की तादाद में जून 2023 में भारी इजाफा हुआ है.

पिछले साल सितंबर से लेकर अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि जून 2023 में EPFO में इनरोल हुए लोगों की संख्‍या पिछले 11 महीनों के उच्‍चतम स्‍तर पर रही है .

EPFO के आंकड़े को देश में रोजगार सृजन के मापक के तौर पर भी देखा जाता है. जून 2023 में EPFO से 17.89 लाख सदस्य जुड़े. ईपीएफओ से पहली बार जुड़ने वाले सदस्‍यों की संख्‍या भी जून में अगस्‍त 2022 के बाद सर्वाधिक रही है.

11 लाख लोग पहली बार ईपीएफओ से जून में जुड़े. श्रम मंत्रालय के अनुसार, मई 2023 की तुलना में जून 2023 में EPFO सदस्यों की संख्या में 9.71% की वृद्धि हुई, जो पिछले 11 महीने का उच्‍चतम स्‍तर है.

यही नहीं ईपीएफओ से पहली बार जुड़ने वाली महिलाओं की संख्‍या में भी जून में अच्‍छा उछाल आया है. जून में 2.80 लाख महिलाएं पहली बार ईपीएफओ से जुड़ीं. यह आंकड़ा भी पिछले 11 महीनों में सर्वाधिक है.

इसके अतिरिक्त, इस महीने के दौरान नेट वीमेन मेंबर्स की संख्या अगस्त 2022 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, जो लगभग 3.93 लाख थी.

EPFO: महिलाओं को मिली बड़ी सौगात! नौकरियों का खुला पिटारा, लाखों लोगों को मिलेंगे रोजगार

18 से 25 वर्ष के है 50 फिसदी से भी ज्यादा युवा

18 से 25 वर्ष की आयु सीमा में सबसे अधिक लोग ईपीएफओ में शामिल होते हैं. जून में शामिल हुए नए सदस्‍यों में भी 18 से 25 आयु वर्ग वालों की संख्‍या 57.87 थी. पेरोल डेटा से पता चलता है कि 12.65 लाख सदस्यों ने ईपीएफओ छोड़ दिया लेकिन बाद में वापस लौट आए.

ये सदस्य नौकरी बदलने के बाद ईपीएफओ से जुड़े संस्थानों में लौट आए. लोगों ने EPFO में लास्ट सैटलमेंट के लिए अप्लाई करने की बजायअपनी जमा राशि दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने का फैसला लिया.

जाने किस राज्य के है सबसे ज्यादा सदस्य

5 राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात और हरियाणा में नेट सदस्य सबसे ज्यादा हैं. इन राज्यों में सदस्यों का लगभग 60.40 प्रतिशत योगदान है, जिससे महीने के दौरान कुल 10.80 लाख सदस्य जुड़े हैं.

सभी राज्यों में से महाराष्ट्र ने सबसे ज्यादा 20.54 प्रतिशत लोगों को जोड़ा है.

PF Interest: जाने युजर्स को पीएफ खाते में कब मिलेगी ब्‍याज का पैसा! इसको लेकर EPFO ने दिया जवाब