NTPC Recruitment: Assistant Manager के पदों पर आवेदन के लिए आखिरी मौका, जान लें पूरी डिटेल्स
NTPC Recruitment : विभिन्न ट्रेड्स के लिए निकली असिस्टेंट मैनेजर के पदों के लिए आज आवेदन का आखिरी मौका है। । NTPC द्वारा 7 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन जारी हैं जो 21 अप्रैल 2023 तक रहेगी।
पदों का विवरण
नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन दिल्ली के 66 पदों में से 33 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए हैं। जबकि एससी के लिए 8, एसटी के 3,ओबीसी के 17 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 5 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
पदों के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
असिस्टेंट मैनेजर ( सिविल कंस्ट्रक्शन) सिविल या कंस्ट्रक्शन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी. Tech की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री। असिस्टेंट मैनेजर ( मैकेनिकल इरेक्शन ) मैकेनिकल या प्रोडक्शन में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी. Tech की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री। असिस्टेंट मैनेजर ( इलेक्ट्रिक इरेक्शन ) इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक में न्यूनतम 60% अंकों के साथ बीई/बी. Tech की मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री।
Also Read This News : AIIMS Recruitment: AIIMS में नर्सिंग ऑफिसर के 3055 पदो पर हो रही भर्ती, क्या रहेगी आयु सीमा, know how to apply?
इन सभी पदों पर सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों के पास सम्बंधित विभाग में 7 वर्ष का एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट होना जरूरी है।
श्रेणी अनुसार आयु सीमा
सामान्य श्रेणी : अधिकतम 35 वर्ष अन्य आरक्षित श्रेणी : भारत सरकार के आरक्षण नियमों के अनुसार छूट मिलेगी।
पदों पर सिलेक्शन प्रोसेस
पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
पद अनुसार सैलरी
E3 Grade/ IDA (₹ 60000 -180000) सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये है। अन्य श्रेणियों के लिए निशुल्क है।
Also Read This News : Doordarshan Videography Jobs: दूरदर्शन ने निकाली वीडियोग्राफर की भर्ती, जान लें क्या रहेगी Educational Qualification