केंद्र सरकार के विभाग(SSC) मे 12th पास के लिए निकली है भर्तीया, ऐसे करे आवेदन।
SSC यानि केंद्रीय चयन आयोग ने संयुक्त उच्च माध्यमिक लेवल परीक्षा (SSC CHSL 2022) के लिए कैंडीडेट्स से आवेदन मांगे है।इसके जरिये आप केन्द्रीय विभागो और मंत्रालयों मे डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजन क्लर्क, डाक सहायक एवं जूनियर सचिवालय सहायक जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन(GOVT JOBS IN INDIA) कर सकते है।
ऐसे करे आवेदन
जो भी कैंडीडेट इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वो सबसे पहले आधिकारिक साइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर अपना रेजिस्ट्रेशन कर अपनी ID बना ले।
उसके बाद जो ID और PASSWORD आपके पास आता है उसे भरकर LOGIN करे।
अब इसमे अपना पुराना PASSWORD जो आपके MOBILE पर आया है वो भरे और NEW PASSSWORD बनाए।
अब नए बनाए PASSWORD द्वारा फिरसे लॉगिन करे। अब सबसे पहले आप अपनी डिटेल्स भरे। इसमे आपको अपनी PHOTO और SIGN भी UPLOAD करने होंगे। सब डिटेल्स भरने के बाद आप फॉर्म को सबमिट कर दे और पेमेंट कर दे। पेमेंट करने के बाद आप अपने APPLICATION FORM का प्रिंट निकाल ले।
आप 7 मार्च तक(SSC CHSL 2022) के लिए आवेदन कर सकते है।
योग्यता:
पदो के लिए आपका 12TH पास (12TH PASS GOVT JOBS) होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
इसके (SSC CHSL 2022) लिए आपकी आयु 18-27 वर्ष होनी चाहिए।
वेतन:
विभिन्न पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को ₹19900 से लेकर ₹92300 तक की प्रतिमाह सैलरी (SSC CHSL 2022 Salary) दी जाएगी, बाकी आप NOTIFICATION मे वेतन चेक कर सकते है।
चयन प्रक्रिया: SSC CHSL 2022 पदों पर कैंडिडेट्स का चयन तीन चरणों की परीक्षा के जरिए किया जाएगा. जिसमें टियर-1 में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, टियर 2 में वर्णनात्मक पेपर एवं टियर 3 में टाइपिंग टेस्ट स्किल टेस्ट लिया जाएगा, टियर 1 परीक्षा 200 अंको की होगी. जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. जिसके लिए कैंडिडेट्स को 1 घंटे का समय दिया जाएगा।