HCS एवं एलाइड सर्विसेज की परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू, 2 शिफ्टों होगा एग्जाम
आज HCS एवं एलाइड सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। अंबाला सिटी और कैंट में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर बाद 3 से शाम 5 बजे तक होगी।
Haryana Jobs Update: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) द्वारा आज HCS एवं एलाइड सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। अंबाला सिटी और कैंट में 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी शिफ्ट में दोपहर बाद 3 से शाम 5 बजे तक होगी।
आज भी बंद रहेगा शेयर बाज़ार,स्टॉक मार्केट में लगातार तीसरे दिन काम नहीं!
गहन जांच के बाद ही अभ्यर्थी को एग्जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए HPSC मैंबर ज्योति बैंदा ने जिला पुलिस-प्रशासन को दिशा-निर्देश भी दिए हैं। वहीं, जिला प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
एग्जाम सेंटरों के आसपास धारा 144 लागू
उधर, DC डॉ. शालीन ने परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी है। एग्जाम सेंटर की 500 मीटर परिधि तक किसी के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। संबंधित थाना और चौकी प्रभारी हर गतिविधि पर नजर रखेंगे।
बिहार के दीप्टी CM तेजस्वी के खिलाफ आज सुनवाई, गुजरातियों को 'ठग' कहने का था मामला!
10% से ज्यादा खाली छोड़ा तो अयोग्य होगा अभ्यर्थी
गाइडलाइन के अनुसार, 10 प्रतिशत से ज्यादा प्रश्न खाली छोड़ने पर अभ्यर्थी को अयोग्य कर दिया जाएगा। प्रश्न-पत्र में 5 विकल्प होंगे। यह अभ्यर्थी प्रश्न का हल नहीं करना चाहता तो लास्ट में (E) विकल्प के गोले को काला करना होगा। अगर नहीं करता तो उस प्रश्न की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। यानी 0.25 प्रतिशत अंक काट लिए जाएंगे।
ASP पूजा डाबला ने बताया कि पुलिस द्वारा भी परीक्षा के दृष्टिगत व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अंबाला कैंट और सिटी में नाके लगाए जाएंगे। पुलिस की तरफ से नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अंबाला सिटी एरिया में ASP दीपक कुमार, बलदेव नगर एरिया में DSP जोगिंद्र शर्मा और कैंट तथा पंजोखरा क्षेत्र के लिए DSP रजनीश कुमार लगाए गए हैं।