Business Idea: कम पैसों में बेचें ये सामान, कमाई होगी लाखों में
 

Business Idea: अगर आप कम लागत में बढ़िया कमाई वाला कोई बिजनेस करना चाहते हैं, तब खाने-पीने से जुड़ा कारोबार करना सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में जिसकी लागत कम है, और सामान की सेल जबरदस्त...
 

Business Idea: अगर आप घर बैठे या कम जगह में कोई धंधा करना चाहते हैं, तो ये कम लागत वाला बिजनेस आपको हाई रिटर्न यानी बढ़िया कमाई का मौका दे सकता है.

इस प्रोडक्ट की खासियत ये है कि मार्केट में इसकी डिमांड बहुत ज्यादा रहती है. खाने का ये सामान जहां लोगों के स्नैक्स का अहम हिस्सा है, वहीं आजकल पॉपुलर डाइट फूड में भी लोग इसे खूब इस्तेमाल करते हैं. वहीं इसका होल सेल रेट सिर्फ 40 रुपये प्रति किलो होने से इसकी खरीदारी बनी रहती है.


हम आपको बताने जा रहे हैं मुरमुरा बनाने के बिजनेस के बारे में. वही मुरमुरा जो भेलपूरी से लेकर झालमुरी जैसे पॉपुलर स्नैक्स का हिस्सा है. वहीं इसकी डिमांड देश के हर कोने में जबरदस्त है.

कैसे डाले मुरमुरा मेकिंग का बिजनेस
मुरमुरा मेकिंग के बिजनेस को सरकार का खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) और राष्ट्रीय लघ उद्योग निगम (NSIC) भी सपोर्ट करता है. इस बिजनेस के बारे में आप इनके सेंटर से भी डिटेल प्राप्त कर सकते हैं. खादी और ग्रामोद्योग आयोग तो इसके लिए एक रोजगार योजना भी चलाता है.

अगर आप मुरमुरा मेकिंग की मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट लगाते हैं, तो इसकी एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार होती है. आम तौर पर इस बिजनेस को शुरू करने की लागत 3.5 से 4 लाख रुपये के बीच आती है. अगर आपके पास पैसे नहीं है, तो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना (Mudra Yojana) के तहत आप इसके लिए लोन भी ले सकते हैं.

Also Read This news- Urfi Javed ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, देखिए फ़ोटोज़

मुरमुरा बनाने के लिए जरूरी सामान
मुरमुरा के लिए कच्चा माल के तौर पर धान या चावल का इस्तेमाल होता है. चावल को आप अपनी खपत के अनुसार खरीद सकते हैं. इसे आप अपने शहर की मंडी से भी खरीद सकते हैं. बस एक बात ध्यान रखें कि चावल जितनी अच्छी क्वालिटी का होगा, मुरमुरा उतनी ही अच्छे स्वाद का बनेगा और खाने के काम में स्वाद ही सबसे अहम होता है.

मुरमुरा, चावल हो ऊंचे तापमान पर पफ करके बनाया जाता है. इसे आप पॉपकॉर्न बनाने की प्रक्रिया की तरह समझ सकते हैं. इसलिए मुरमुरा बनाने की यूनिट में आपको कोई खास मशीनरी की जरूरत नहीं पड़ती है. छोटे स्तर पर शुरू करना चाहें तो एक बड़ी कड़ाही से भी आप इस धंधे को शुरू कर सकते हैं.

मुरमुरा के लिए चाहिए ये लाइसेंस
मुरमुरा एक खाने-पीने का सामान है. इसलिए आपको भारतीय खाद्य संरक्षा और मानक प्राधिकरण यानी FSSAI से इसका लाइसेंस लेना होता है. इसकी लागत 10,000 रुपये से भी कम बैठती है. आप अपने बिजनेस के लिए चाहें तो ट्रेडमार्क भी रजिस्टर्ड करा सकते हैं. इस बिजनेस के लिए आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

अगर आप पैकेज्ड फूड वाले बिजनेस में जाते हैं तो आपको फिर एक पैकेजिंग मशीन और पैकेट की जरूरत पड़ेगी. पैकेजिंग यूनिट की शुरुआती लागत करीब 2 लाख रुपये के आसपास बैठती है. पर आप चाहें तो अपने इलाके में किसी से कॉन्ट्रैक्ट पर भी पैकेजिंग करवा सकते हैं.

डिमांड और कमाई
मुरमुरा के उत्पादन में 1 किलो की लागत 10 से 20 रुपये तक पड़ती है. जबकि मार्केट में होल सेल रेट पर ये 30 से 40 रुपये किलो तक, जबकि पैकेट में 80 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक के भाव पर इसे बेच सकते हैं. यानी आपकी लागत पर बढ़िया मुनाफा होगा और आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं.

रही बात इसकी डिमांड की, तो नमकीन बनाने वाली इकाइयों से लेकर, गली मोहल्ले की दुकानों और मॉल के रिटेल ग्रॉसरी स्टोर तक में इसकी अच्छी डिमांड है. यानी एक बार आप सप्लाई चेन का हिस्सा बन गए तो आपकी डिमांड कभी कम नहीं होने वाली है.