SSC CGL के आवेदनकर्ताओ ने ट्विटर पर लगाई त्वीट्स की बौछार, जानिए क्या है मांग? 

भारत सरकार और विभिन्न संवैधानिक निकायों के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों ने  SSC CGL में लगभग 7,500 रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अप्रैल से शुरू हो गए थे. लेकिन किसी चीज़ को लेकर आवेदनकर्ता बहुत क्रोधित दिखाई दे रहे है जानिए इनके पीछे कारण....
 

SSC CGL 2023 Age Reckoning: कर्मचारी चयन आयोग कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल के लिए रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस जारी है. SSC CGL उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन 03 मई तक दर्ज कर सकते हैं.

भारत सरकार और विभिन्न संवैधानिक निकायों के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में लगभग 7,500 रिक्तियों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन 03 अप्रैल से शुरू हो गए थे.

Also read this news: NTA ने किया JEE Mains के एग्जाम का Admit Card जारी, एसे करे डाउनलोड

हालांकि, नोटिफिकेशन जारी होते ही स्‍टूडेंट्स इसे लेकर नाखुश हैं.

SSC CGL नोटिफिकेशन

SSC CGL के जारी नोटिफिकेशन में आयोग ने इस वर्ष आयुसीमा तय करने के लिए 01 अगस्‍त की डेट तय की है. बीते वर्षों में आयुसीमा निर्धारित करने की डेट 01 जनवरी होती थी. इस वर्ष आयोग ने आयु निर्धारित करने की डेट में बदलाव किया है जिसके चलते कई उम्‍मीदवारों का कहना है कि वे अपने आखिरी अटेम्‍प्‍ट से चूक जाएंगे. ऐसे में छात्र आयुसीमा तय करने की डेट को 01 जनवरी 2023 करने की मांग उठा रहे हैं.


 

SSC CGL परीक्षा के लिए ग्रेजुएट उम्‍मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं. सफल आवेदन कर चुके उम्‍मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार करने के लिए 07 मई से 08 मई तक का समय दिया जाएगा. बता दें कि आवेदन शुल्क 100 रुपये जो ऑनलाइन माध्‍यम से ही जमा किया जा सकता है. अन्‍य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में मौजूद हैं.