Success Story: बार-बार हार मिलने पर भी नहीं हुआ हौसला कम, आखिर बन कर दिखाया IFS अधिकारी,

Haryana News:आज हम आपको सुनेंगे पवन गुप्ता की सेक्स स्टोरी जो कि अब यूपीएससी एग्जाम पास करके अब एक आईएफएस अधिकारी बन चुके हैं वे यूपीएससी के एग्जाम में 7 बार फेल हुए लेकिन आठवीं बार मिली सफलता, जाने पूरी सक्सेस स्टोरी,
 

Haryana Update: भारत में सिविल रिजल्ट परीक्षा सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। हर साल लाखों छात्र इस परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ का सपना ही पूरा हो जाता है।

लोगों में इस परीक्षा के लिए इतनी भीड़ होती है कि एक बार शामिल होने के बाद वह अगली बार दुगनी तैयारी के साथ परीक्षा में भाग लेते हैं।

परीक्षण में सफलता प्राप्त करने के लिए क्रूड को कठिन संघर्ष करना पड़ा। कुछ लोगों के मन में यही होता है कि उन्हें सिर्फ यही करना है और 5 से 7 साल में इसकी तैयारी में लग गए हैं।

7 बार असफल
इस वक्त इस परीक्षा को देना हर किसी के बस की बात नहीं है। हम आपको एक ऐसे ही शख्स की कहानी बता रहे हैं जो सात बार यूपीएससी परीक्षा में फेल हो गया लेकिन आठवीं बार सफलता मिली और 2022 में AIR 90 के साथ यूपीएससी परीक्षा पास की।

जी हां आज हम आपको पवन गुप्ता की कहानी बताने जा रहे हैं जो आज आईएफएस ऑफिसर (इंडियन फोरेस्ट सर्विसेज) हैं। पवन गुप्ता का संबंध आगरा के एक साधारण मैसूर परिवार से है और उन्होंने इंजीनियरिंग इंजीनियरिंग में बी। टेक किया है।


 एनआईटी दुर्गापुर से की ग्रेजुएशन
उन्होंने एनआईटी दुर्गापुर से ग्रेजुएशन की और पढ़ाई के बाद उन्हें अच्छी कंपनी में ग्रेड वेतन पर नौकरी भी मिल गई। पवन इससे सहमत नहीं थे, क्योंकि उनके मन में सिविल की चाहत थी।

ऐसे में वह साल 2015 से नौकरी के साथ यूपी यूएसएससी परीक्षा की तैयारी करने लगे। साल 2015 और 2016 में उनका प्रीलिम्स ही पास नहीं हुआ इसलिए उन्होंने नौकरी छोड़ने का फैसला किया। 2017 में भी ख़राब हाथ लगी।

2018 में उन्होंने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ भारतीय वन सेवा (IFS) प्रारंभिक परीक्षा भी पास की।


2021 में भारतीय वन सेवा अधिकारी बने

इसके बाद उन्होंने भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (IES) परीक्षा दी और AIR 17 के साथ परीक्षा पास की। उन्होंने नौकरी ली और पंजाब के कपूरथला में भारतीय रेलवे के लिए सहायक कार्य प्रबंधक के पद पर काम किया।

साल 2020 में फिर से सिविल सर्विस और आईएफएस परीक्षा दी मगर इंटरव्यू में सफल नहीं हो पाए। इतनी सारी असफलताओं के बाद भी पवन ने कहा नहीं हारी और 2021 में IFS ने परीक्षा दी और AIR 90 के साथ भारतीय वन सेवा अधिकारी के पद पर नियुक्ति की।

 

Latest News: Soler Plant Highway: हरियाणा में इस जगह बनेगा देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट हाईवे, इन लोगों को होगा फायदा