Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: अब्दुल की पत्नी को देख उड़ गए सबके होश

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: इंडियन टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो है। इस शो के फैंस ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी मौजूद है। इस शो में करीब 14 साल तक इंडियन टेलीविजन पर राज किया और सब को हंसाया। यह एक मात्र शो है जिसके हर वर्ग के लोग दीवाने हैं।
 

Haryana update: इस शो (Show)का हिस्सा हर एक कलाकार इस शो से अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहा है। यह शो (Show)इतना पॉपुलर है कि बाहर की दुनिया में इस शो (Show)के हर कलाकार को उनके असली नाम के बजाय शो के नाम से बुलाया जाता है।

 

 

 

 

 also read this news:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

इस शो की कास्ट ने शो में जान डालने की हर कोशिश की है और इसीलिए इंडियन टेलीविजन पर इस शो का सबसे ज्यादा राज है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शुरुआत से ही एक किरदार सभी को बेहद पसंद है और वो किरदार अब्दुल भाई का है। शो में अब्दुल भाई का किरदार अभिनेता शरद संकला निभा रहे हैं।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

अब्दुल भाई सोसाइटी के मेंबर नहीं है लेकिन मैं सोसाइटी वालों के हर छोटे-मोटे काम करते हैं इसके अलावा उनकी सोसाइटी के बाद सोडा की दुकान है और शो में वह सभी पुरुषों को अपना सोडा पिलाते हुए नजर आते हैं। अब्दुल की दुकान पर पुरुष मंडली रोजाना जीवन के सुख दुख को साझा करते हुए हंसी ठिठोली करती है।

 also read this news:

अब्दुल भाई ने अपने स्वभाव और अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है और उनके किरदार को खूब पसंद किया जाता है। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में कई बड़े किरदारों ने शो को अलविदा कह दिया है लेकिन शो की शुरुआत से लेकर अब तक अब्दुल भाई दर्शकों का मनोरंजन करने में पीछे हट नहीं हट रहे हैं। ‌

तारक मेहता का उल्टा चश्म(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)

शरद संकला ने ना सिर्फ टीवी की दुनिया में बल्कि फिल्मों में भी खूब नाम कमाया है और उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में चार्ली चैंपियन के रूप में काम किया है। शरद संकला की पहली सैलरी सिर्फ ₹50 थी लेकिन अब वह 1 एपिसोड का 22 हजार रुपए चार्ज करते हैं और उनके दो रेस्टोरेंट्स भी है। ‌


शरद संकला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और रोजाना अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं। ‌ शरद संकला की पत्नी प्रेमिला संकला बेहद ही खूबसूरत है। शरद संकला और प्रेमिला के दो बच्चे मानव और कामिया संकला भी है।