Adipurush:आदिपुरुष पर इतनी नेगेटिव खबरो के बाद भी प्रभास ने दिखाया अपना जलवा, बनाए ये 5 अनोखे रिकॉर्ड

Adipurush Movie: आप सभी जानते होगे की आजकल प्रभास की आदिपुरुष काफी नेगेटिव कारणों से चर्चा में है । इस फिल्म पर चल रहे विवाद खत्म होना का नाम नहीं ले रहे है। आपको बता दे कि इस फिल्म को दर्शकों ने बिलकुल भी पसंद नहीं नहीं किया है और ना ही इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले रहे हैं। लेकिन इस सब के बाद भी इस फिल्म ने पांच बहुत ही अनोखे रिकॉर्ड बनाए हैं।

 

Haryana Update: ओम राउत (Om Raut) निर्देशित प्रभास और कृति सेनन स्टारर ‘Adipurush’ की हर तरफ भयंकर आलोचना हो रही है। 

हाल ही मे रिलीज हुई फिल्म 'आदिपुरुष' पर लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करने से लेकर Ramayana की मूल भावना से छेड़छाड़ तक के आरोप लगा रहे हैं। यही नहीं फिल्म में कलाकारों के स्क्रीनिंग लुक्स से लेकर बेहूदा डायलॉग्स तक पर बवाल मचा हुआ है।

लेकिन, क्या आप जानते हैं इतनीआलोचना के बाद भी प्रभास (Prabhas) की फिल्म कई रिकॉर्ड बनाने मे सफल रही हैं। ये रिकॉर्ड फिल्म की BO पर बंपर ओपनिंग और साउथ एक्टर से जुड़े हैं।

आईये जानते हैं कि साउथ सुपरस्टार Prabhas की फिल्म ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए हैं।

प्रभास की फिल्म ने काफी अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर फिल्म के दर्शक ही इसके फिल्म के दुश्मन बन बैठे।

खबरों के अनुसार, आदिपुरुष फिल्म ने हिंदी में ओपनिंग डे पर BO पर 37 करोड़ के साथ शुरुआत की, जो पठान और केजीएफ 2 के पहले दिन के कलेक्शन के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग बताई जा रही है।

प्रभास की फिल्म का कलेक्शन आलिया और रणबीर स्टारर Brahmastra के पहले दिन के कलेक्शन से ज्यादा है। ब्रह्मास्त्र ने पहले दिन 36 करोड़ का कलेक्शन किया था।

इसके अलावा आदिपुरुष ने पहले ही दिन 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया, जिसके साथ ये उन हिंदी फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई जिन्होंने पहले दिन सबसे अधिक कमाई की। 

इसके अलावा एक और रिकॉर्ड इस फिल्म ने अपने नाम कर लिया है और ये रिकॉर्ड है महज दो दिनों में वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ के करीब की कमाई का जो शाहरुख खान की पठान के (219 करोड़) से ज्यादा है।

प्रभास ने हासिल किया एक और बड़ा रिकॉर्ड-

इस फिल्म के साथ ही प्रभास ऐसे पहले साउथ एक्टर बन गए हैं जिनकी लगातार 4 फिल्मों ने पहले दिन 100 करोड़ का कलेक्शन किया है।

उनकी फिल्म बाहुबली, बाहुबली 2 और साहो ने लगातार बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद अब आदिपुरुष भी पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते हुए पहले दिन 100 करोड़ कमाने वाली प्रभास की चौथी फिल्म बन गई है।

प्रभास ऐसे पहले एक्टर बन गए हैं, जिनकी मूल हिंदी फिल्म 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है।

ऐसा क्या हुआ जिसके कारण अचानक गिरी इस फिल्म की कमाई-

यही नहीं, आदिपुरुष की कमाई में आई अचानक गिरावट भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है। पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली आदिपुरुष की कमाई में चौथे दिन ही 81 प्रतिशत तक की गिरावट आ गई थी। 

फिल्म की कमाई में आई अचानक गिरावट की वजह दर्शकों से मिल रही प्रतिक्रिया को माना जा रहा है।