Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवी डांसर सपना ने लगाए ऐसे ठुमके, बूढ़े भी हो गए जवान

सपना चौधरी को लेकर फैंस की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है. वह जहां भी जाती हैं उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स की भीड़ जमा हो जाती है। सपना का डांस देखने के लिए पूरा गांव रागिनी कार्यक्रमों में शामिल होता है. 

 

सपना का ये जादू सिर्फ ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी इन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जुटती है. ऐसा ही एक नया वीडियो यूट्यूब पर सामने आया है, जिसमें सपना चौधरी खुद स्टेज पर खड़ी होकर अपने फैन्स को देख रही हैं, जबकि जहां तक नजर जा रही है उनके सामने फैन्स की भीड़ नजर आ रही है.

Read also- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन मे होगी वृद्धि, 8वें वेतन आयोग की तैयारी

सपना का डांस वीडियो दो हफ्ते पहले 'मोर मुकुट लाइव' चैनल ने शेयर किया था। वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि ये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद है. यहां हम देखते हैं कि सपना ग्रे सलवार सूट पहनकर पहुंची हैं। वह हरियाणवी गाने पर डांस कर ही रही थीं कि सामने मौजूद हजारों की भीड़ में हंगामा मच गया.

<a href=https://youtube.com/embed/axEaYx3Diqo?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/axEaYx3Diqo/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

फैंस सपना के इस कदर दीवाने नजर आ रहे हैं कि खुद डांस क्वीन भी हैरान हैं. सपना चौधरी भी डांस करना बंद कर देती हैं और एक पल के लिए फैन्स की तरफ देखने लगती हैं. वह मुस्कुरा भी रही हैं, जिसे देखकर फैन्स का शोर और भी बढ़ जाता है. सपना चौधरी वाकई कमाल की हैं, उनका अंदाज बेजोड़ है और उनके फैंस धमाल मचाना जानते हैं.