Siddhant Suryavashi:  दिल का दौरा पड़ने की वजह से इन अभिनेताओं ने भी गंवाई जान

आपको बता दें की ‘सूफियाना इश्क मेरा’ में अभिनय करने वाले मशहूर अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी इस दुनिया में नहीं रहे। मिली  जानकारी के अनुसार जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक अभिनेता की तबीयत बिगड़ने लगी।
 

अफरा-तफरी में जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया जब डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स का कहना है कि वर्कआउट के समय हार्ट अटैक आने की वजह से उनका निधन हो गया।

 

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी सितारे को वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा हो और उसकी मृत्यु हो गई हो। इससे पहले भी कई सितारों के साथ ऐसा हो चुका है।

 


राजू श्रीवास्तव


‘गजोधर भैय्या’ के नाम से मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की भी तबीयत जिम में वर्कआउट करने के दौरान अचानक बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें तकरीबन एक महीने तक एम्स में भर्ती कराया गया था।

डॉक्टरों के अनुसार राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था और वहीं से उनकी हालत में बिगड़ने लगी थी। तकरीबन एक महीने तक वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ने के बाद उनका निधन हो गया था।

पुनीत राजकुमार


कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता पुनीत राजकुमार को जिम में वर्कआउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई थी और 46 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अभिनेता के निधन के हर कोई हैरान रह गया था।
अबीर गोस्वामी


टीवी और फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाने वाली अबीर गोस्वामी को भी जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था। 2013 में 37 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अबीर ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा’, ‘कुसुम’ जैसे टीवी शो और ‘लक्ष्य’ और ‘खाकी’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।


सिद्धार्थ शुक्ला


‘बिग बॉस 13’ के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला को भी हार्ट अटैक आया था। हालांकि सिद्थार्थ वर्कआउट नहीं कर रहे थे, लेकिन सब इस बात से हैरान थे कि खुद की फिटनेस पर इतना ध्यान देने वाले सिद्धार्थ के साथ ऐसा कैसे हुआ। सिद्धार्थ शुक्ला ने 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।


इंदर कुमार


बॉलीवड के मशहूर अभिनेता इंदर कुमार की गिनती फिट एक्टरों में की जाती थी। लेकिन 2017 में उन्हें भी दिल का दौरा पड़ा और उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। उस वक्त वह 44 साल के थे। 

Delhi news, raju srivastav news, raju shrivastav falls in gym, raju shrivastava admitted in aiims, delhi ncr news in hindi, latest delhi ncr news in hindi, delhi ncr hindi samachar, puneeth rajkumar, raju srivastava health, raju srivastava aiims, raju srivastava gym, raju srivastava health update, raju srivastava news, raju srivastava latest news, raju srivastava news in hindi, siddhant veer suryavanshi:, entertainment news in hindi, television news in hindi, television hindi news, comedian raju srivastava, comedian raju srivastava news, comedian raju srivastava heart attack, raju srivastava, raju srivastava ill, raju srivastava aiims recruitment, राजू श्रीवास्तव, राजू श्रीवास्तव बीमार, राजू श्रीवास्तव एम्स भर्ती, comedian raju srivastava admit in hospital, raju srivastava admit in hospital