IAS Success Story: पहले ही तय था फर्स्ट अटेंप्ट ही होगा लास्ट, TV देखकर की थी तैयारी, पढ़े पूरी खबर 

IAS Success Story: UPSC एग्जाम को सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, लेकिन अगर आप सही से तैयारी करें तो टॉप भी कर सकते हैं। ऐसा ही कर दिखाया था मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रहने वाली सृष्टि जयंत देशमुख ( Srushti jayant Deshmukh) ने, जो पहले ही अटेम्ट में आईएस (IAS) अफसर बन गईं। 
 

Haryana Update. IAS Srushti jayant Deshmukh: सृष्टि जयंत देशमुख जब इंजीनियरिंग के तीसरे साल में थीं तो उन्हें ख्याल आया कि इंजीनियर बनकर एक सिंपल नौकरी के साथ पूरा जीवन नहीं बिता सकतीं। इसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं और यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा के साथ ही इंजीनियरिंग भी पूरा किया। 

 

 

मेरे परिवार, अभिभावक, दोस्तों और शिक्षकों ने मुझे खूब सपोर्ट दिया, इसलिए इसका श्रेय उन्हें भी जाता है। पहले प्रयास में सफलता पाने के सवाल पर सृष्टि ने कहा कि मैंने यह सोच लिया था कि मेरा पहला प्रयास ही मेरा अंतिम प्रयास होगा।

Also Read this News- Success Story: फ‍ल बेचने से लेकर 300 करोड़ की कंपनी तक, ऐसे बदली मामूली शख्‍स की क‍िस्‍मत

मैंने निश्चय कर लिया था कि इस परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास करना है। सृष्टि की मां टीचर हैं और पिता इंजीनियर, लेकिन उन्होंने कभी नहीं पूछा कि क्या कर रही हो और क्यों कर रही हो या कैसे होगा। उन्होंने हमेशा ही सृष्टि को एक हेल्दी एनवायरमेंट देने की कोशिश की।


सृष्टि का कहना है कि किसी भी कैंडिडेट को अपनी शुरुआत पुराने 6 से सात साल के पेपरों से करनी चाहिए। हर रात उन सवालों को आधे घंटे देखें, जिससे तैयारी करते समय आपको आइडिया हो जाए कि ऐसे भी सवाल परीक्षा में आ सकते हैं।

Also Read This News- Startup Success Story: जानें कैसे कॉलेज छोड़ ये शख्स बना अरबपति, उम्र मात्र 19 साल

सृष्टि के मुताबिक इंटीग्रेटेड प्रिपरेशन ज्यादा जरूरी है। प्रीलिम्स की तैयारी करें तो ऑब्जेक्टिव, मेन्स के लिए जरूरी टॉपिक्स और इंटरव्यू के लिए करंट अफेयर्स पढ़ते रहें। अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट को अपनी जरूरत के हिसाब से नहीं बल्कि अपनी पसंद के हिसाब से चुनें।

सृष्टि बताती हैं कि उन्हें केमिकल इंजीनियरिंग पसंद थी पर ऑप्शन न होने के कारण उन्होंने समाजशास्त्र लिया। इस तरह उन्होंने अपनी पसंद से संबंधित ही विषय चुना।

UPSC Aspirant, UPSC Exam, Srushti jayant Deshmukh, IAS Officer, IPS Officer, UPSC, UPSC Topper, Success Story, UPSC Topper Success Story, यूपीएससी उम्मीदवार, यूपीएससी परीक्षा, सृष्टि जयंत देशमुख, आईएएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारी, यूपीएससी, यूपीएससी टॉपर, सफलता की कहानी, यूपीएससी टॉपर सफलता की कहानी