IRCTC: क्या अटका हुआ है ट्रेन टिकट का रिफंड? ऐसे पता करें
Haryana Update: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने डिजिटल आस्क दिशा (Ask Disha) के नाम से एक चैटबॉट शुरू किया है. इसकी मदद से आप अपने ट्रेन टिकट कैंसल के बाद रिफंड का स्टेटस फटाफट चेक कर सकते हैं.
आईआरसीटीसी के इस चैटबॉट दिशा (डिजिटल इंटरेक्शन टू सीक हेल्प एनीटाइम) के जरिये उपभोक्ताओं को अपने प्रश्नों के उत्तर मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने टिकट कैंसलेशन के बाद रिफंड का स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो इसका पता भी लगा सकते हैं.
E-Aadhar Card: नहीं खुल रहा Aadhaar Card? ऐसे पता लगाएं
आस्क दिशा और इस पर कैसे चेक करें टिकट रिफंड का स्टेटस
आपने फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ईकॉमर्स वेबसाइट्स में भी यह देखा होगा कि संपर्क के लिये एक चैट बॉक्स दिया जाता है. यह कंप्यूटर से संचालित होता है और उपभोक्ता के समस्याओं का समाधान बताता है. ठीक उसी तरह भारतीय रेल की आस्क दिशा सुविधा, रेलवे टिकट के रिजर्वेशव, कैंसिलेशन, रिफंड का स्टेट, किराया, पीएनआर सर्च, ट्रेन टाइमिंग आदि से संबंधित जानकारी देती है. इसमें एजेंट का कोई काम नहीं. आप यहां अंग्रेजी या हिन्दी में अपने सवाल पूछ सकते हैं और उसी भाषा में आपको जवाब मिलेगा.
Smartphone: एंड्रॉइड यूजर्स सावधान! ये 4 Apps लूट रहे हैं आपका पैसा
कैसे इस सुविधा का उपयोग करें,
1. IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
2. होमपेज पर दाईं तरफ AskDisha का लिंक दिया गया है. उस पर .
3. यहां 'Refund Status' पर .
4. आपको एक और विकल्प चुनना होगा, टिकट कैंसिलेशन, फेल्ड ट्रांजैक्शन टीडीआर.
5. यहां पर आप 'Ticket Cancellation' विकल्प चुनें.
6. अपना पीएनआर