Aadhaar card : इतने प्रकार के होते हैं आधार कार्ड

Aadhaar card:भारत के नागरिक के लिए आधार कार्ड एक बेहद ही महत्त्वपूर्ण डाक्यूमेंट बन गया है। बहुत सारे निजी और सरकारी क्षेत्र से जुड़े काम में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ जाती हैं। ऐसे में आधार कार्ड आपके पास होना बेहद ही जरूरी होता हैं।
 

Haryana update: भारत के नागरिकों के लिए आधार कार्ड यूआईडीएआई(UIDAI) द्वारा जारी सत्यापन योग्य 12 अंकों की एक पहचान संख्या होती है। मगर क्या आपको पता है। आधार बहुत प्रकार के होते है। आप 4 तरीके के आधार बना सकते है। बहुत से लोगों की सुविधा के लिए यूआईडीएआई ने आधार को दूसरे फॉर्मेट्स(formats) में भी विकसित किए हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट के मुताबिक, आधार कार्ड(Aadhar card) के ये विभिन्न फॉर्मेट्स(formats) निम्न हैं।

 

 


आधार लेटर एक पेपर बेस्ड लैमिनेटेड (based laminated)लेटर होता है, इस आधार लेटर में जारी करने की तारीख लिखी होती हैं। इसमें प्रिंट डेट लिखी होती हैं। इसमें एक सुरक्षित क्यूआर कोड होता हैं। यदि नया आधार कार्ड बनवाना हो या फिर आधार कार्ड अपडेट करवाना हो। इसमें आधार लेटर मुफ्त होता हैं। यदि आप रियल आधार कार्ड घूम जाता है या फिर आपका आधार कार्ड खराब हो जाता हैं तो फिर आप नया कार्ड ले सकते हैं।

also read this news:

ई-आधार(e-Aadhaar) 

ई-आधार पासवर्ड(e-Aadhaar password) से सुरक्षित होता हैं। इस ई-आधार में ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए सुरक्षित क्यूआर कोड(QR code) भी होता है। इस आधार में यूआईडीएआई(UIDAI) की तरफ से डिजिटल सिग्नेचर भी होता हैं। अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर की सहायता से यूआईडीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट से आप इस ई आधार को डाउनलोड कर सकते है। इस निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता हैं।

एम आधार(m base

एम आधार, एक आधिकारिक मोबाइल ऐप हैं, जिसे यूआईडीएआई द्वारा बनाया गया हैं। ये ऐप आधार संख्या धारकों को सीआईडीआर के साथ पंजीकृत अपने आधार रिकॉर्ड को ले जाने के लिए एक इंटरफेस प्रदान करता है। इस रिकॉर्ड में जनसांख्यिकीय डेटा शामिल है और एक फोटो और आधार नंबर भी शामिल हैं। इस आधार में ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए एक सुरक्षित क्यूआर(secure qr) भी मौजूद है। इस आधार में मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता हैं।

आधार पीवीसी कार्ड(Aadhaar PVC Card) 

आधार कार्ड का नवीनतम संस्करण पीवीसी कार्ड है। जिसे यूआईडीएआई द्वारा जारी किया गया हैं। ये पीवीडी आधारित आधार हल्के व टिकाऊ होते हैं। इसमें सुरक्षा से जुड़ी सभी चीजे भी है। जैसे इसमें सुरक्षित क्यूआर कोड होता हैं। इसमें एक फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी शामिल होती है। पीवीडी आधार कार्ड को स्पीड पोस्ट के द्वारा आपके घर के एड्रेस पर भेजे जाते हैं।