ATM: ATM में यूपीआई से पैसे निकालने क्या अलग से लगेगा कोई चार्ज? 

Latest NEWS: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई से जुड़ी एक नई सुविधा शुरू की है. अब यूपीआई की मदद से एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे.
 

HARYANA UPDATE: इस नई सुविधा को ‘इंटऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल’ (ICCW) का नाम दिया गया है. इस नई व्यवस्था के तहत ग्राहक को एटीएम या डेबिट कार्ड साथ लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी. बस साथ में मोबाइल फोन जरूर होना चाहिए. रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे अपने एटीएम में आईसीसीडब्ल्यू की सुविधा शुरू कर दें। 

 

 

 

 

कार्ड से होने वाले साइबर फ्रॉड से छुटकारा मिल सके. चूंकि इसमें एटीएम में कार्ड लगाने की जरूरत नहीं होगी और स्क्रीन पर दिखने वाले क्यूआर कोड से ही पैसा निकल जाएगा, इसलिए कार्ड स्कीमिंग आदि के खतरे से बचा जा सकेगा.

Driving Licence: 7 गलतियों की वजह से रद्द हो सकता है आपका ड्राइविंग लाइसेंस

अभी यह सुविधा कुछ ही बैंकों में मिल रही है. साथ ही रुपे डेबिट कार्ड पर ही सर्विस मिल रही है. धीरे-धीरे मास्टरकार्ड और वीजा भी इस नेटवर्क में आएंगे. अब सवाल है कि क्या यूपीआई से एटीएम से पैसे निकालने पर कोई अतिरिक्त शुल्क देना होगा?


 

क्या अलग देना होगा शुल्क
शुल्क के बारे में रिजर्व बैंक ने साफ किया है कि ग्राहक से अलग कोई भी फीस नहीं ली जाएगी. कार्डलेस कैश विड्रॉल ठीक वैसी ही सुविधा होगी जैसी सुविधा हम एटीएम या डेबिट कार्ड के जरिये लेते हैं. रिजर्व बैंक ने कहा है, ‘ऑन अस/ऑफ अस आईसीसीडब्ल्यू ट्रांजैक्शन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के प्रोसेस किया जाएगा. हालांकि पहले से लगने वाली इंटरचेंज फी और कस्टमर फी लेने का नियम लागू होगा.’

Free Silai Machine Scheme: मोदी सरकार फ्री में बांट रही है सिलाई मशीन, आज ही करें अप्लाई

मौजूदा नियम के तहत दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालने की शर्तें हैं. इसमें कितनी बार फ्री में नकद निकासी कर सकते हैं, उसकी छूट मिलती है. फ्री ट्रांजैक्शन के बाद अलग से शुल्क वसूला जाता है. यूपीआई ट्रांजैक्शन पर भी वही नियम लागू होगा. 1 जनवरी, 2022 से, ग्राहकों को अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन की अनुमति है. अन्य बैंकों के एटीएम के उपयोग के लिए, ग्राहकों को मेट्रो शहरों में तीन और गैर-मेट्रो शहरों में पांच मुफ्त निकासी की अनुमति है. इसके बाद ग्राहकों से प्रति लेनदेन 21 रुपये वसूले जाते हैं. यूपीआई से निकासी में यही नियम लागू होगा.

अब आइए 10 स्टेप में जान लेते हैं कि एटीएम से यूपीआई के जरिये कैसे कैश निकाल सकते हैं और इसका प्रोसेस क्या होगा.

  1. कैसे निकालें यूपीआई से पैसे
  2. किसी भी बैंक के एटीएम पर जाएं और स्क्रीन पर ‘विदड्रॉ कैश’ विकल्प चुनें
  3. अब, ‘यूपीआई’ विकल्प चुनें
  4. आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा
  5. अपने मोबाइल फोन (जैसे गूगल पे, फोनपे) पर यूपीआई से चलने वाले ऐप खोलें
  6. अपने यूपीआई मोबाइल ऐप पर क्यूआर कोड स्कैनर विकल्प खोलें
  7. एटीएम मशीन की स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें
  8. अब आप नकद (5,000 रुपये तक) निकाल सकेंगे
  9. अपना यूपीआई पिन दर्ज करें
  10. ‘हिट प्रोसीड’ बटन पर टैप करें
  11. एटीएम मशीन से आपको कैश मिल जाएगा